Breaking :
||अंकिता को जिंदा जलाने वाले दोषियों को आजीवन कारावास की सजा||लोकसभा चुनाव को लेकर झारखंड व बिहार की पुलिस नक्सलियों के खिलाफ चलायेगी संयुक्त ऑपरेशन||पलामू में दहेज हत्या के आरोपी पति को 10 साल सश्रम कारावास की सजा||झारखंड में भाजपा को झटका, पांच बार के सांसद रहे रामटहल चौधरी कांग्रेस में शामिल||पलामू में मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ कार्रवाई, छह लाख की अफीम, डोडा व पोस्ता के साथ एक गिरफ्तार||पलामू व गढ़वा का मोस्ट वांटेड छोटू रंगसांज हत्याकांड का खुलासा, एक गिरफ्तार||लातेहार: ट्रक ने बाइक सवार तीन लोगों को रौंदा, पुत्र की मौत, पिता समेत दो घायल||पलामू में तीन हत्या के मामले में महिला समेत चार गिरफ्तार||झारखंड में मौसम की आंख मिचौली जारी, 30 और 31 मार्च को बारिश और वज्रपात को लेकर अलर्ट जारी||झारखंड: प्रोजेक्ट इम्पैक्ट की मूल्यांकन शीट भरने में लापरवाही बरतने वाले प्रधानाध्यापकों और शिक्षकों पर होगी कार्रवाई, रुकेगा वेतन
Thursday, March 28, 2024
मनिकालातेहार

मनिका में तीन अवैध चलंत चिमनी भठ्ठा ध्वस्त, तीनों संचालक पर मामला दर्ज

Manika News Chimney

लातेहार : डीएमओ आनंद कुमार और मनिका थाना प्रभारी शुभम कुमार ने रविवार को छापामारी अभियान चलाकर तीन अवैध चिमनी भठ्ठा के चार चिमनी को ध्वस्त कर दिया।

छापेमारी टीम पहले बिशुनबांध स्थित चंदन कुमार गुप्ता के चिमनी भट्ठे पर पहुंची और त्वरित कार्रवाई करते हुए चिमनी को तोड़कर क्षतिग्रस्त कर दी। इसके बाद छापेमारी टीम पलहेया गांव पहुंची जहां लालू यादव का चिमनी भट्ठा क्षतिग्रस्त किया। इसके बाद छापेमारी टीम रांकीकला पंचायत के धावाकरम चिमनी भट्टा पहुंची और मनोज यादव की दो चिमनियों को तोड़ दिया।

मौके पर डीएमओ ने भट्ठा संचालक चंदन कुमार गुप्ता, लालू यादव व मनोज यादव के खिलाफ अवैध चिमनी भट्ठा चलाने का मामला दर्ज किया है।

मौके पर डीएमओ ने बताया कि सूचना मिली थी कि मनिका प्रखंड के विभिन्न इलाकों में अवैध रूप से चिमनी भट्ठा चलाया जा रहा है, जिसके आलोक में रविवार को छापेमारी की गयी। साथ ही उन्होंने कहा कि एक चिमनी भट्ठा संचालक के कागजात की जांच की जा रही है। जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।

मौके पर एसएचओ ने बताया कि अवैध चिमनी भट्ठा चलाने के आरोप में तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने कहा कि आरोपितों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। मौके पर पुलिस बल के कई जवान मौजूद थे।

Manika News Chimney


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *