Breaking :
||अंकिता को जिंदा जलाने वाले दोषियों को आजीवन कारावास की सजा||लोकसभा चुनाव को लेकर झारखंड व बिहार की पुलिस नक्सलियों के खिलाफ चलायेगी संयुक्त ऑपरेशन||पलामू में दहेज हत्या के आरोपी पति को 10 साल सश्रम कारावास की सजा||झारखंड में भाजपा को झटका, पांच बार के सांसद रहे रामटहल चौधरी कांग्रेस में शामिल||पलामू में मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ कार्रवाई, छह लाख की अफीम, डोडा व पोस्ता के साथ एक गिरफ्तार||पलामू व गढ़वा का मोस्ट वांटेड छोटू रंगसांज हत्याकांड का खुलासा, एक गिरफ्तार||लातेहार: ट्रक ने बाइक सवार तीन लोगों को रौंदा, पुत्र की मौत, पिता समेत दो घायल||पलामू में तीन हत्या के मामले में महिला समेत चार गिरफ्तार||झारखंड में मौसम की आंख मिचौली जारी, 30 और 31 मार्च को बारिश और वज्रपात को लेकर अलर्ट जारी||झारखंड: प्रोजेक्ट इम्पैक्ट की मूल्यांकन शीट भरने में लापरवाही बरतने वाले प्रधानाध्यापकों और शिक्षकों पर होगी कार्रवाई, रुकेगा वेतन
Friday, March 29, 2024
BIG BREAKING - बड़ी खबरलातेहार

लातेहार: पंचायत में तालिबानी फरमान जारी करने वाले ग्रामीण युवक हत्याकांड के मुख्य आरोपी मुखिया पति समेत चार गिरफ्तार

अवैध संबंध के आरोप में पंचायत में लाठी-डंडे से पीट-पीटकर कर दी गयी थी हत्या

प्रदीप यादव/हेरहंज

लातेहार : हेरहंज थाना क्षेत्र के हेसातु में अवैध संबंध के आरोप में ग्रामीण दिनेश सिंह उर्फ़ दीनू की हत्या में शामिल मुख्य आरोपी मुखिया पति सोहराय सिंह समेत चार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

गिरफ्तार आरोपियों में मुखिया पति सोहराय सिंह पिता नन्हकू सिंह, दशरथ सिंह पिता जलजीत सिंह, सूर्यदेव सिंह पिता वृक्ष सिंह, राजकुमार सिंह पिता लखन सिंह (चारो हेसातु ग्राम निवासी) का नाम शामिल है।

जानकारी देते हुए बालूमाथ एसडीपीओ अजीत कुमार ने बताया कि हेसातु गांव में घरजमाई दिनेश सिंह को अवैध संबंध के आरोप में पिटाई की गई थी जिससे उनकी मौत हो गई थी। मौत के बाद उनकी पत्नी सुरजमनी देवी ने लिखित आवेदन देकर मामला दर्ज कराया था।

जिसमें गांव के मुखिया पति सोहराय सिंह, पिता नन्क, सिंह, सुरजदेव सिंह, पिता वृक्ष सिंह, संतोष सिंह पिता मीठू सिंह, बिहारी सिंह, पिता गोला सिंह, वर सिंह पिता झगडू सिंह, रामपृत सिंह पिता करम सिंह, दशरथ सिंह, पिता जलजीत सिंह, रामनाथ सिंह, पिता गुजर सिंह, राजकुमार सिंह पिता लखन सिंह, रामदास सिंह, पिता ननकू सिंह (सभी ग्राम हेसातु, थाना हेरहज) पर हत्या का आरोप लगाया था।

उन्होंने बताया कि पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देश पर मेरे नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। गठित टीम के द्वारा त्वरिता कार्रवाई करते हुये के मुख्य आरोपी मुखिया पति समेत चार लोगों आरोपियों को गिरफ्तार गया गया। अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस सघन छापामारी अभियान चला रही है।

पुलिस ने घटना में प्रयुक्त तीन (03) लाठी बरामद किया है।

छापामारी दल
एसडीपीओ अजीत कुमार, इंस्पेक्टर शशिरंजन कुमार, बालूमाथ थाना प्रभारी धर्मेन्द्र कुमार महतो, पुअनि अभिषेक कुमार, पुअनि बिन्देश्वर महतो हेरहज थाना व सशस्त्र बल शामिल थे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *