Breaking :
||बड़ा रेल हादसा: शालीमार से चेन्नई जा रही कोरोमंडल एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त, 50 यात्रियों की मौत, 350 से अधिक घायल||पलामू: सतबरवा SBI शाखा में महिला से रुपये उड़ाने वाले संदिग्ध अपराधियों की तस्वीर आयी सामने, सहयोग की अपील||गुमला: मुठभेड़ में मारा गया 2 लाख का इनामी माओवादी एरिया कमांडर लाजिम अंसारी||लातेहार: बालूमाथ में यात्री बस डिवाइडर से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त, महिला समेत दो की मौत||JOB: लातेहार जिले में विशेष भर्ती कैंप का आयोजन, 450 पदों पर प्रशिक्षण के बाद होगी सीधी नियुक्ति||गुमला: शादी समारोह में शामिल होने आयी नाबालिग छात्रा से सामूहिक दुष्कर्म||लातेहार: चंदवा में फंदे से लटका मिला नवविवाहित जोड़े का शव, एक माह पहले किया था प्रेम विवाह, दो दिन पहले प्रेमी के भाई ने भी कर ली थी ख़ुदकुशी||पलामू: पेड़ से लटका मिला नवविवाहित का शव, दो माह पहले किया था अंतर्जातीय प्रेम विवाह, लातेहार में है मायका||गुमला: सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में मारा गया दो लाख का इनामी माओवादी राजेश उरांव||पलामू : सतबरवा SBI शाखा में पैसे जमा कराने आयी महिला से अपराधियों ने उड़ाए 84 हजार रुपये, घटना सीसीटीवी में कैद

विधायक ने महुआडांड प्रखंड में 87 करोड़ 58 लाख की लागत से तीन योजनाओं की रखी आधारशिला

Mahuadand news MLA schemes

लातेहार : मनिका विधायक रामचंद्र सिंह ने महुआडांड प्रखंड में बुधवार को 87 करोड़ 58 लाख की लागत से तीन योजनाओं की आधारशिला रखी।

जिसमें 82 करोड़ की लागत से कुरो एसएच-09 से बांसकरचा मोड़ तक पथ निर्माण विभाग से 31 किलोमीटर सड़क है। 5 करोड़ 32 लाख की लागत से प्रखंड सह अंचल आवास निर्माण कार्य सहित चतुर्थ कर्मचारी आवास, विशेष प्रमंडल विभाग से अंबाटोली के मो हसन के घर से राजेंद्र दास के आवास तक 26 लाख की लागत से पीसीसी पथ का शिलान्यास किया।

इधर ओरसापथ के ग्रामीणों ने हामीमोड़ से ओरसापाठ तक सात किलोमीटर सड़क निर्माण की मांग को लेकर विधायक को ज्ञापन सौंपा। जिसको लेकर विधायक ने कहा कि जल्द ही सड़क का निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा, इस सड़क को लेकर संबंधित विभाग से बातचीत चल रही है।

वहीं चीक बडाईक समुदाय के प्रतिनिधि ने विधायक से मुलाकात कर चिंका बडैक समुदाय का जाति प्रमाण पत्र बनवाने में मदद की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा।

जबकि जिला परिषद सदस्य मनीना कुजूर के नेतृत्व में महुआडांड़ मुखिया संघ ने विधायक को भाषा विवाद को लेकर ज्ञापन सौंपा और लातेहार जिले में मगही को क्षेत्रीय भाषा में शामिल किए जाने का विरोध किया।

प्रखंड के विभिन्न पंचायतों के ग्रामीणों ने अपनी समस्या को लेकर विधायक के पास आवेदन किया।

ग्रामीणों को संबोधित करते हुए विधायक ने कहा कि कोरोना बीमारी के कारण दो साल से विकास कार्य नहीं हो सका। लेकिन अब कोरोना का असर कम होते ही विकास योजनाओं को धरातल पर उतारने के लिए सरकार काफी तेजी से काम कर रही है।

कार्यक्रम में एसडीओ निखिल सुरीन, डीएसपी राजेश कुजूर, बीडीओ आमरेग डांग, विधायक प्रतिनिधि इस्तेखार अहमद, बीस सूत्री अध्यक्ष अभय मिंज, जिप सदस्य मनीना कुजूर, युवा कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष सह बीस सूत्री सदस्य मजहर खान, राम नरेश ठाकुर, किशोर तिर्की, रानू खान, दीपांशु मिंज समेत का संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।

Mahuadand news MLA schemes


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *