Tuesday, November 12, 2024
लातेहार

लातेहार: अज्ञात अपराधियों ने व्यवसायी पर किया हमला, गंभीर रूप से घायल, रिम्स रेफर

लातेहार : सदर थाना क्षेत्र के कीनामाड़ निवासी कैलाश साहू पर अज्ञात लोगों ने कुल्हाड़ी से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया।

परिजनों ने बताया कि कैलाश साहू रात करीब साढ़े दस बजे अपनी किराना दुकान बंद कर घर जा रहे थे। इसी दौरान घात लगाए अज्ञात लोगों ने उन पर कुल्हाड़ी से वार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया।

करीब डेढ़ घंटे बाद उसके पत्नी उसको ढूंढने निकले तो रास्ते में देखा की वह बेहोश पड़ा हुआ है। जिसके बाद तुरंत उसकी पत्नी और उसके साथ खोजने आए रितेश कुमार ने लातेहार सिटी हॉस्पिटल लाया गया और प्राथमिक इलाज के बाद सदर हॉस्पिटल रेफर कर दिया गया। वही मरीज की गंभीर स्तिथि देखते हुए सदर हॉस्पिटल से बेहतर इलाज हेतु रिम्स रेफर कर दिया।

इसे भी पढ़ें :- पूनम पांडे कैमरे के सामने होंगी टॉपलेस !

वही इस मामले में पुनि सह थाना प्रभारी अमित कुमार गुप्ता ने बताया की घटना के बारे में अभी तक कोई आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है। घटना की सूचना पर पुलिस टीम के द्वारा अस्पताल पहुंच जांच की गई है।

लातेहार की ताज़ा ख़बरें देखने के लिए यहाँ क्लिक करें