Monday, December 2, 2024
बरवाडीहलातेहार

बेतला, केचकी समेत सभी पर्यटन स्थलों का जिला प्रशासन करेगा कायाकल्प : शिवेंद्र

Latehar Tourism Deveopment

शशि शेखर/बरवाडीह

लातेहार : जिला प्रशासन द्वारा प्रमुख पर्यटक नगरी के रूप में विख्यात बरवाडीह प्रखंड के सभी पर्यटक स्थलों की कायाकल्प करने की तैयारी शुरू कर दी गई है। जिसके तहत उपायुक्त के निर्देश पर मंगलवार को जिला पर्यटन पदाधिकारी शिवेंद्र कुमार सिंह ने डीएमएफटी और प्रखंड प्रशासन की पूरी टीम के साथ केचकी संगम तट का निरीक्षण किया गया।

निरीक्षण के दौरान संगम तट को पर्यटकों के लिए और बेहतर और आकर्षक बनाने के लिए कई बिंदुओं पर चर्चा करने के साथ-साथ कई योजनाओं को धरातल पर उतारने पर भी विचार किया गया। प्रखंड के अन्य पर्यटन स्थल पहाड़ी मंदिर, ततहा गर्म कुंड, मडंल डैम, पम्पू कल जैसे अन्य पर्यटन स्थल को पर्यटकों के लिए बेहतर बनाने को लेकर भी चर्चा की गई।

उपायुक्त अबु इमरान के द्वारा प्रखंड क्षेत्र के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल बेतला नेशनल पार्क परिसर में चिल्ड्रन पार्क का निर्माण कराया जा रहा है। जिसका कार्य पूर्ण हो चुका है, आने वाले कुछ दिनों में इसका विधिवत उद्घाटन भी किया जाएगा।

जिला पर्यटन पदाधिकारी शिवेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि पूरा प्रखंड क्षेत्र पर्यटन नगरी के रूप में अपना एक अलग स्थान रखता है और प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत आने वाले सभी पर्यटन स्थलों को पर्यटकों के लिए और बेहतर बनाया जाए इसको लेकर जिले के उपायुक्त लगातार काम कर रहे हैं। विभिन्न योजनाओं के माध्यम से सभी पर्यटन स्थलों का कायाकल्प करने जुटे हुए हैं।

उन्होंने कहा कि प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत आने वाले महत्वपूर्ण पर्यटन स्थल बेतला, केचकी के साथ प्राचीन पहाड़ी मंदिर, ततहा गर्म कुंड, मंडल, पंपुकल समेत अन्य पर्यटन स्थलों को भी बेहतर बनाने की योजना है। जिस पर जल्दी काम शुरू होगा।

जिला पर्यटन अधिकारी के साथ निरीक्षण कार्यक्रम के दौरान प्रखंड विकास पदाधिकारी राकेश सहाय, डीएमएफटी टीम के एजाज़ सुलेमान, एमजीएनजी मृदुला कुमारी, थाना प्रभारी श्री निवास सिंह समेत कई लोग मौजूद थे।

Latehar Tourism Deveopment