Wednesday, March 19, 2025
लातेहार

लातेहार: आगामी त्योहारों और पंचायत चुनाव में कानून व्यवस्था भंग करने वालों की खैर नहीं

डीसी ने एसडीएम को दिये आवश्यक दिशा-निर्देश

लातेहार : उपायुक्त लातेहार अबु इमरान ने आगामी त्योहारों और पंचायत चुनाव में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए अनुमंडल पदाधिकारी लातेहार को विभिन्न निर्देश दिया है।

उन्होंने अनुमंडल पदाधिकारी लातेहार को कानून व्यवस्था भंग करने वालों की पहचान कर उनके खिलाफ दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 107 के तहत कार्रवाई करने का निर्देश दिया है।

इसके अलावा उन्होंने सोशल मीडिया पर भ्रामक तथ्य पोस्ट कर कानून व्यवस्था बिगाड़ने की कोशिश करने वाले व्यक्ति के खिलाफ तत्काल कानूनी कार्रवाई करने का निर्देश दिया है।

उपायुक्त ने कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए अनुमंडल पदाधिकारी को अपराध नियंत्रण अधिनियम और राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम के तहत अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई का प्रस्ताव भेजने का निर्देश दिया है।