Wednesday, March 19, 2025
लातेहार

लातेहार: मोबाइल दूकान में चोरी, लगभग ढाई लाख का सामान ले गए चोर

लातेहार दूकान में चोरी

बीरेंद्र प्रसाद/लातेहार

लातेहार : शहर के रेलवे स्टेशन के नवरंग चौक स्थित सुदामा मोबाइल दुकान के पीछे की दीवार छेद कर रविवार की रात अज्ञात चोरों ने लाखों रुपये का मोबाइल व सामान चोरी कर लिया।

इस संबंध में सुदामा मोबाइल शॉप के संचालक सोनू प्रसाद ने बताया कि मेरा घर तरवाडीह है, मेरे रोजगार का जरिया यह दुकान है, इससे मेरे परिवार को मदद मिलती है। रोज की तरह 8:00 बजे दुकान बंद करके घर गया, सुबह दुकान खोली तो सामान बिखरा हुआ देखकर अंदर गया तो देखा कि दुकान के पिछले कमरे की दीवार में छेद है और दुकान से कीमती मोबाइल व एक्सेसरीज, जिसकी कीमत करीब ढाई लाख रुपये होगी। वहीं अन्य दस्तावेज चोरी हो गए हैं।

शॉप के संचालक सोनू प्रसाद ने इस मामले की लिखित शिकायत सदर थाने में की है। जिसके आधार पर पुलिस छानबीन कर रही है।