Breaking :
||झारखंड: प्रोजेक्ट इम्पैक्ट की मूल्यांकन शीट भरने में लापरवाही बरतने वाले प्रधानाध्यापकों और शिक्षकों पर होगी कार्रवाई, रुकेगा वेतन||नाबालिग लड़की को घर से अगवा कर सामूहिक दुष्कर्म, तीन आरोपी गिरफ्तार||सनकी प्रेमी ने लड़की के छोटे भाई की कर दी हत्या, गिरफ्तार||पलामू: होली मिलन समारोह में चाकूबाजी, दो सगे भाई घायल, बाप-बेटे समेत तीन गिरफ्तार||पलामू में अपराधी बेलगाम, दिनदहाड़े दो की गोली मारकर हत्या, पिछले 48 घंटे में 5 हत्यायें||पलामू: आपसी विवाद में युवक की गोली मारकर हत्या, आरोपी गिरफ्तार||हत्या की योजना बनाते रिम्स से फरार कैदी राजा सिंह समेत दो अपराधी गिरफ्तार||पलामू: नशीली टेबलेट, सिरप और गांजा के साथ दंपत्ति गिरफ्तार||पलामू: दो तेज रफ्तार बाइक की टक्कर में दो भाइयों की दर्दनाक मौत||पलामू में 50 किलो गांजा के साथ चार तस्कर गिरफ्तार
Thursday, March 28, 2024
बालूमाथलातेहार

रामनवमी जुलूस के दौरान सामाजिक माहौल बिगाड़ने वालों के खिलाफ होगी कड़ी कार्रवाई : एसपी

शशि भूषण गुप्ता/बालूमाथ

लातेहार एसपी ने रामनवमी पर्व को लेकर बालूमाथ पूजा समिति के साथ की बैठक

लातेहार : रामनवमी त्योहार को लेकर लातेहार एसपी अंजनी अंजन ने शुक्रवार को बालूमाथ रामनवमी पूजा समिति के पदाधिकारियों के साथ बैठक की।

बैठक के दौरान रामनवमी को लेकर निकलने वाले जुलूस और झांकी के मार्गों पर चर्चा करते हुए कहा कि इस त्योहार के दौरान सामाजिक माहौल को बिगाड़ने, हुड़दंग करने और अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

एसपी ने कहा कि रामनवमी त्योहार को लेकर बालूमाथ थाना क्षेत्र में अर्धसैनिक, सुरक्षा बल के साथ काफी संख्या में पुलिस बल की तैनाती रहेगी।

वही इस दौरान बालूमाथ एसडीपीओ अजीत कुमार ने समिति सदस्यों को कहा कि सभी जुलूस निर्धारित मार्ग के माध्यम से ही जाएंगे और निर्देशों का पालन करेंगे। साथ ही उन्होंने कहा कि जुलूस के दौरान घातक हथियार और बगैर लाइसेंस का जुलूस पर प्रतिबंध रहेगा।

मौके पर थाना प्रभारी प्रशांत प्रसाद, निवर्तमान थाना प्रभारी धर्मेंद्र कुमार महतो, रामनवमी पूजा समिति के अध्यक्ष राजेंद्र साहू, सुरेंद्र गुप्ता, मोहम्मद शमीम, भाजपा नेता सुनील पांडे, रविंद्र सिन्हा, अमित कुमार, लक्ष्मण कुशवाहा, राम कुमार गुप्ता, सूरज कुमार, अखिलेश गुप्ता, अशोक साहू, रघुनंदन सोनी, विजय प्रसाद, सभी पंचायतों के पंचायत जनप्रतिनिधि मुख्य रूप से मौजूद रहे।

Ramnavami