लातेहार: बालूमाथ के जाने माने व्यवसायी ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
शशि भूषण गुप्ता/बालूमाथ
लातेहार : बालूमाथ के जाने माने व्यवसायी सह युवा समाजसेवी 42 वर्षीय ओम प्रकाश गुप्ता ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। आत्महत्या की सूचना मिलते ही उनके करीबी रिश्तेदारों की भीड़ उनके आवास पर जमा हो गई।
बताया जाता है कि सुबह ओम प्रकाश गुप्ता और उनके बेटे नीरज गुप्ता से किसी बात को लेकर विवाद हो गया और उन्होंने अपने होटल में ही एल्वेस्टर के एंगल में गमछा लगाकर खुदकुशी कर ली।
इसे भी पढ़ें :- रांची से बालूमाथ कन्या मध्य विद्यालय पहुंची भाजपा की टीम, छात्रों से मारपीट के मामले की जांच
ओम प्रकाश गुप्ता वैष्णवी चाइनीज फूड एंड नर्सरी और ऑयल मिल के मालिक थे। वह अपने पीछे दो बेटे और दो बेटियां छोड़ गए हैं। ओम प्रकाश गुप्ता दुर्गा पूजा समिति और हिंद भारती स्वैच्छिक संगठन के सक्रिय सदस्य थे।
उनके निधन पर दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष रवि सिंह, पूर्व विधायक बलजीत राम, मो इमरान, गुड्डू कुमार, विनय कुमार, केदार यादव, अमर कुमार, मोहम्मद गुफरान, मोहम्मद जुगनू, मोहम्मद तौफीक, हिमांशु कुमार, अरविंद यादव, सानू कुमार, मो वसीम समेत कई लोगों ने शोक प्रकट किया है।
लातेहार की ताज़ा ख़बरें देखने के लिए यहाँ क्लिक करें