लातेहार: जिला स्थापना दिवस पर 3 अप्रैल को ब्लड बैंक में रक्तदान शिविर का आयोजन, रक्तदान की अपील
लातेहार : उपायुक्त अबु इमरान ने बताया कि लातेहार जिला स्थापना दिवस के अवसर पर रेड क्रॉस सोसायटी के संयुक्त तत्वावधान में 3 अप्रैल 2022 को सुबह 11 बजे से ब्लड बैंक लातेहार में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया जायेगा।
उन्होंने कहा कि रक्तदान महादान है। रक्तदान दुर्घटना या रक्त की कमी से पीड़ित व्यक्ति के जीवन को बचाने में सहायक हो सकता है। उन्होंने सरकारी अधिकारियों, कर्मचारियों, आम जनता से 3 अप्रैल को होने वाले रक्तदान शिविर में रक्तदान करने की अपील की।
रक्तदान करने के इच्छुक रेडक्रास लातेहार के सचिव विकासकांत पाठक से मोबाइल नंबर 7004903338 पर या 3 अप्रैल को ब्लड बैंक लातेहार में संपर्क कर रक्तदान के लिए अपना पंजीकरण करा सकते हैं।