Monday, November 11, 2024
लातेहार

लातेहार में इस वर्ष नहीं लगेगा ऐतिहासिक महाशिवरात्रि मेला, मेले से जुड़े व्यवसायियों में मायूसी

लातेहार : शहर के मंगलवारीय बाजारटांड़ में इस वर्ष ऐतिहासिक महाशिवरात्रि मेले का आयोजन नहीं होगा। नगर पंचायत विभाग ने सोमवार को भी मेला के लिए होने वाले डाक को स्थगित कर दिया है। इस खबर से मेले से जुड़े व्यवसायी काफी मायूस हैं।

विभागीय कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार कोविड-19 संक्रमण को देखते हुए सरकार के निर्देश पर इस वर्ष मेला को स्थगित कर दिया गया है। विभाग की ओर से यह भी बताया गया कि तीन मंगलवार को लगने वाले सप्ताहिक बाजार में राजस्व की वसूली विभागीय स्तर से की जाएगी।

महाशिवरात्रि मेला के नाम पर अवैध वसूली करने वालों पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।