Saturday, February 15, 2025
चंदवापलामू प्रमंडललातेहार

लातेहार: चंदवा में आकाशीय बिजली गिरने से नाबालिग की मौत

लातेहार : शुक्रवार को चंदवा प्रखंड के अम्बवाटांड़ ग्राम में आकाशीय बिजली गिरने से एक बच्चे की मौत हो गयी। घटना के संबंध में मृतक के पिता राम सुंदर उरांव ने बताया कि पुत्र मुनेश्वर उरांव (उम्र 07) जैसे ही घर से बाहर निकला अचानक बिजली कड़की और वज्रपात हो गया। जिसकी चपेट में वह आ गया जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गयी।

हालांकि परिजन उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चंदवा लेकर आए जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया जाएगा। घटना की सूचना मिलते ही चकला पंचायत की मुखिया रंजीता एक्का ने पीड़ित परिवार के घर जाकर उन्हें सांत्वना दी।