Wednesday, March 19, 2025
लातेहार

लातेहार प्राचीन देवी मंडप सह काली मंदिर का वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाने का निर्णय

Latehar Kali mandir

लातेहार : लातेहार शहर के मेन रोड स्थित प्राचीन देवी मंडप सह काली मंदिर का दसवां वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा। मंडप का वार्षिकोत्सव कार्यक्रम दो दिवसीय होगा। वार्षिकोत्सव कार्यक्रम की शुरुआत 04 मार्च को प्रातः 8 बजे भव्य कलश यात्रा से होगी। इसमें विभिन्न परिधानों में सजे सैकड़ों महिला-पुरूष श्रद्धालु भाग लेंगे।

इसकी जानकारी देते हुए मंदिर समिति के सदस्य सागर कुमार ने बताया कि कलश यात्रा मंदिर परिसर से मेन रोड होते हुए बस-स्टैंड तक जाएगी। इसके बाद कलशयात्रा वापस मानस पथ (अम्बाकोठी) होते हुए औरंगा नदी पहुंचेगी। यहां पंडित अनिल मिश्र द्वारा उच्चारित वैदिक मंत्र के बीच कलशों में नदी का पवित्र जल भरा जाएगा। इसके बाद कलशयात्रा थाना चौक होते हुए वापस मंदिर प्रांगण पहुंचकर समाप्त होगी। सभी कलशों को मंदिर में प्रतिष्ठापित करने के बाद पंडित अनिल मिश्र के सान्निध्य में श्री दुर्गा सप्तशती का पाठ आरंभ होगा।

वहीं, 05 मार्च को हवन-पूजन व पूर्णाहुति के बाद नौ कन्याओं का पूजन होगा। करीब 11 बजे से मुख्य अतिथि द्वारा माता का विशाल भंडारा का उद्घाटन किया जाएगा, जिसमें पहुुंचने वाले श्रद्धालुओं के बीच महाप्रसाद का वितरण किया जाएगा एवं संध्या 6ः30 बजे मां काली की महाआरती संपन्न होने के पश्चात वार्षिकोत्सव कार्यक्रम का समापन किया जाएगा। मंदिर समिति के अध्यक्ष निर्मल कुमार महलका ने इस दो दिवसीय कार्यक्रम में शहरवासियों से सपरिवार भाग लेकर कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की है।

Latehar Kali mandir