Saturday, February 15, 2025
लातेहार

JJMP के उग्रवादियों ने जारी किया जिओ नेटवर्क को लेकर हो रहे पाइपलाइन कार्य को बंद करने का फरमान

Latehar JJMP Jio Network

लातेहार : जेजेएमपी के उग्रवादियों ने बरवाडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत छिपादोहर से लाभर के बीच जियो नेटवर्क को लेकर कराये जा रहे पाइप लाइन कार्य को बंद करने का फरमान जारी किया है।

उग्रवादियों द्वारा जारी पर्चे में लिखा है कि छिपादोहर से लाभर के बीच ठेकेदार के द्वारा जो पाइप लाइन बिछाने का कार्य कराया जा रहा है, उसे तत्काल बंद करते हुए संपर्क करने का फरमान जारी किया है।

आगे लिखा है कि यदि काम बंद करते हुए संपर्क नहीं किया गया तो ठेकेदार के ऊपर संगठन के द्वारा कानूनी कार्रवाई की जाएगी। लिखा है कि कार्रवाई के दौरान यदि कार्य में लगे मुंशी, मजदूर वाहन को किसी तरह की क्षति होती है तो इसकी सारी जबाबदेही ठेकेदार की होगी।

पर्चा जेजेएमपी सबजोनल कमिटी के सूरज जी के नाम से जारी किया गया है ।

kidzee

Latehar JJMP Jio Network