Breaking :
||अंकिता को जिंदा जलाने वाले दोषियों को आजीवन कारावास की सजा||लोकसभा चुनाव को लेकर झारखंड व बिहार की पुलिस नक्सलियों के खिलाफ चलायेगी संयुक्त ऑपरेशन||पलामू में दहेज हत्या के आरोपी पति को 10 साल सश्रम कारावास की सजा||झारखंड में भाजपा को झटका, पांच बार के सांसद रहे रामटहल चौधरी कांग्रेस में शामिल||पलामू में मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ कार्रवाई, छह लाख की अफीम, डोडा व पोस्ता के साथ एक गिरफ्तार||पलामू व गढ़वा का मोस्ट वांटेड छोटू रंगसांज हत्याकांड का खुलासा, एक गिरफ्तार||लातेहार: ट्रक ने बाइक सवार तीन लोगों को रौंदा, पुत्र की मौत, पिता समेत दो घायल||पलामू में तीन हत्या के मामले में महिला समेत चार गिरफ्तार||झारखंड में मौसम की आंख मिचौली जारी, 30 और 31 मार्च को बारिश और वज्रपात को लेकर अलर्ट जारी||झारखंड: प्रोजेक्ट इम्पैक्ट की मूल्यांकन शीट भरने में लापरवाही बरतने वाले प्रधानाध्यापकों और शिक्षकों पर होगी कार्रवाई, रुकेगा वेतन
Friday, March 29, 2024
बालूमाथलातेहार

कोयले के अवैध उत्खन्न को लेकर बड़ी कार्रवाई, बालूमाथ में 13 संलिप्त व्यक्तियों पर प्राथमिकी दर्ज

Latehar Illegal Coal Mining

गोपी कुमार सिंह/लातेहार

जिले में अवैध खनन पर लगेगा रोक, अवैध खनन, परिवहन एवं भंडारण करने वाले जाएगें जेल : जिला खनन पदाधिकारी

लातेहार : जिलास्तरीय टास्क फोर्स की बैठक में उपायुक्त अबु इमरान के द्वारा जिले में अवैध खनन,भंडारण एवं परिवहन के रोक थाम कोे लेकर दिए गए निर्देश के आलोक में जिला खनन पदाधिकारी आनंद कुमार ने बालूमाथ में अवैध खनन एवं भंडारण करने वाले संलिप्त व्यक्तियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। जिला खनन पदाधिकारी के द्वारा बालूमाथ के रजवार स्थित हैरैयाखांड़ में अवैध कोयले का खनन करने को लेकर 13 व्यक्तियों एवं दो ईट भटटा संचालक पर बालूमाथ थाना में नामजद प्राथमिकी दर्ज करवायी गई है।

ऐसे हुई कार्रवाई :-

जिला खनन पदाधिकारी आनंद कुमार को सूचना मिल रही थी कि बालूमाथ के रजवार स्थित हरैयाखांड में अवैध कोयले का खनन किया जा रहा है एवं कोयले को बालूमाथ के ही ईट भटटा में भंडारण किया जा रहा है। सूचना प्राप्त होते हुए डीएमओ ने थाना प्रभारी के साथ संयुक्त टीम गठित कर बालूमाथ हरैयाखांड पहुंचे एवं अवैध खनन स्थल पर छापेमारी की,जहां अवैध खनन किए जाने को लेकर गड़ा मिला। जिसके बाद डीएमओ के द्वारा जेसीबी की मदद से सभी गडडों को भर दिया गया एवं टेंच काट दिया गया।

इस दौरान उन्होंने अवैध खनन में 13 व्यक्तियों को संलिप्त पाया। इसके पश्चात रजवार के समीप संचालित ईट भटटा में छापेमारी की जहा सुपर बिक्स के पास तीन टन एवं राजा बिक्स के पास दो टन अवैध कोयला पाया गया। जिस पर जिला खनन पदाधिकारी के द्वारा कार्रवाई करते हुए अवैध खनन में संलिप्त दस व्यक्ति एवं दो ईट भटटा संचालक पर नामजद प्राथमिकी दर्ज करवायी गई।

इन पर हुई प्राथमिकी :-

अवैध कोयला खनन एवं भंडारण को लेकर जिला खनन पदाधिकारी के द्वारा उस अवैध खनन एवं दो अवैध कोयला भंडारण को लेकर प्राथमिकी दर्ज करवायी गई।

अवैध खनन पर हुई प्राथमिकी :-

ललसु भुइयां उर्फ पाण्डेय भुइयां, सेरक चंदवा, मो जसीम मियां, मासियातू बालूमाथ, बैजू यादव, मासियातू बालूमाथ, असरफ मियां, मासियातू बालूमाथ, मो खुशु मियां, मासियातू बालूमाथ, मो हरिश मियां, मासियातू बालूमाथ, मो टेम्बा मियां, मासियातू बालूमाथ, मो बिलो मियां, मासियातू बालूमाथ, मो जुल्फीकार मियां, मासियातू बालूमाथ एवं बादल यादव मासियातू बालूमाथ, संजय गंझु, बकिता बालूमाथ, याशीन मियां, घुटाम , मुमताज मियां मासीयातु।

दो ईट भटटा संचालक पर अवैध कोयला भंडारण को लेकर करायी प्राथमिकी दर्ज

सुपर बिक्स एवं राजा बिक्स पर अवैध कोयला भंडारण को लेकर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है।

अवैध खनन करने वाले भेजे जाएगें जेल :-

जिला खनन पदाधिकारी आनंद कुमार ने कहा कि जिले में किसी भी कीमत पर अवैध खनन नहीं होने दिया जाएगा। उन्होंनें कहा अवैध खनन करने वालों के खिलाफ जिला प्रशासन लगातार छापेमारी कर रही है। उन्होंने आमजनों से अपील की है कि अगर कही भी अवैध खनन होने की सूचना मिले तो अविलंब मुझे बताऐं ताकि ऐसे व्यक्तियों को कार्रवाई करते हुए जेल भेजा जाएगा।

Latehar Illegal Coal Mining


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *