होली में विधि व्यवस्था बिगाड़ने वालों की खैर नहीं, अवैध शराब की बिक्री व फूहड़ गाने बजाने पर रोक
Latehar Holi Guidelines
उपायुक्त की अध्यक्षता में होली को लेकर जिला शांति समिति की बैठक
लातेहार : उपायुक्त अबु इमरान की अध्यक्षता में आगामी होली पर्व में सुरक्षा व्यवस्था व विधि व्यवस्था संधारण को लेकर समाहरणालय के सभागार में जिला शांति समिति बैठक हुई।
बैठक में उपायुक्त ने होली पर शांतिपूर्ण व सौहार्दपूर्ण माहौल में होली का त्योहार मनाने के लिए अंचल अधिकारियों व थाना प्रभारियों से होली पर कानून व्यवस्था बनाए रखने की तैयारियों की जानकारी ली।
होली में विधि व्यवस्था संधारण को लेकर रखें पूरी चौकसी : उपायुक्त
उपायुक्त ने सभी प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों को कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए होली पर पूरी निगरानी रखने के निर्देश दिए।
उन्होंने संवेदनशील स्थानों पर मजिस्ट्रेट और पर्याप्त पुलिस बल तैनात करने के निर्देश दिए। उन्होंने डीजे संचालकों के साथ बैठक कर होली पर्व के दौरान आपत्तिजनक गाने बजाने पर रोक लगाने के निर्देश दिए।
उपायुक्त ने सोशल मीडिया पर कड़ी निगरानी रखने के निर्देश दिए। उपायुक्त ने उत्पाद अधीक्षक को अवैध शराब की बिक्री पर रोक लगाने का निर्देश दिया। उपायुक्त ने होली का त्योहार शांति, सौहार्द और आपसी प्रेम से मनाने की बात कही।
विधि व्यवस्था बिगाड़ने वालों पर होगी कार्रवाई : जिला पुलिस अधीक्षक
बैठक में जिला पुलिस अधीक्षक अंजनी अंजन ने कहा कि होली के त्योहार के दौरान कानून व्यवस्था की कोई समस्या न हो इसके लिए सभी तैयारियां पहले से ही पूरी कर ली जाएं। उन्होंने सभी पुलिस अधिकारियों और मजिस्ट्रेटों को पूरी सतर्कता और सजगता के साथ काम करने के निर्देश दिए।
उन्होंने कानून व्यवस्था बिगाड़ने वाले लोगों की पहचान की और उन्हें दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 107 के तहत कार्रवाई करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि साइबर सेल द्वारा सोशल मीडिया पर नजर रखी जाएगी। सोशल मीडिया पर कानून व्यवस्था बिगाड़ने वाली पोस्ट डालने वाले के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने होली के त्योहार पर असामाजिक तत्वों पर नजर रखने के निर्देश दिए।
बैठक में निदेशक आईटीडीए विन्देश्वरी ततमा, अपर समाहर्ता आलोक शिकारी कच्छप, जिला स्तरीय पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, थाना प्रभारी एवं शांति समिति के सदस्य उपस्थित थे।
Latehar Holi Guidelines