Saturday, December 14, 2024
लातेहार

लातेहार: करकट के नाबालिक लड़की को भगा ले गया डुरुआ का युवक, पुलिस ने किया बरामद

लातेहार : सदर थाना क्षेत्र के करकट से एक नाबालिग छात्रा को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने का मामला सामने आया है। हालांकि पुलिस ने छात्रा को बरामद कर लिया है। जबकि युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

जानकारी के मुताबिक़ करकट के एक नाबालिक छात्रा (14) को लातेहार स्टेशन स्थित डुरुआ गांव के अब्दुल अंसारी (21) पिता बिगन मियां ने बहला-फुसलाकर छत्तीसगढ़ भगा ले गया।

इसके बाद छात्रा के परिजनों ने लातेहार सदर थाना में आवेदन देकर उसके गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया। शिकायत के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू की। जांच के क्रम में पुलिस ने छात्रा को छत्तीसगढ़ के कुसमी से बरामद कर लिया है। जबकि पुलिस आरोपी युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।