Tuesday, November 12, 2024
लातेहार

कार्र्रवाई – तीन कंप्यूटर ऑपरेटर सेवा से बर्खास्त, डीएसओ लॉगिन का अनाधिकृत उपयोग कर अवैध वसूली का है आरोप

Latehar Employee Termination

लातेहार : उपायुक्त अबु इमरान ने डीएसओ लॉगिन का अनाधिकृत एवं अवैध ढंग से उपयोग करने वाले जिला आपूर्ति शाखा के एक कंप्यूटर ऑपरेटर एवं राज्य खाद्य गोदाम निगम के दो कंप्यूटर ऑपरेटर पर कड़ी कारवाई की है।

आशीष कुमार सिन्हा कंप्यूटर ऑपरेटर जिला आपूर्ति शाखा लातेहार, संदीप सानन्द कंप्यूटर ऑपरेटर राज्य खाद्य गोदाम निगम लातेहार एवं रोशन राज राज्य खाद्य गोदाम निगम गारू के विरुद्ध डीएसओ लॉगिन का अनाधिकृत एवं गैरकानूनी ढंग से उपयोग कर ओटीपी आपस में आदान-प्रदान कर बड़े राशन कार्ड बनाने, नाम जोड़ने, नाम हटाने, डीलर बदलने का आरोप लगा था।

उपायुक्त लातेहार द्वारा गठित जाँच कमिटी ने मामले की जाँच की। जाँच में उक्त तीनों कंप्यूटर ऑपरेटर के द्वारा अवैध कार्य के एवज में मोबाइल, व्हाट्सएप्प, नेट बैंकिंग के माध्यम से अवैध वसूली करने के सम्बन्ध में साक्ष्य प्राप्त हुये हैं।

जाँच कमिटी द्वारा दिये गये जाँच प्रतिवेदन के आधार पर उपायुक्त लातेहार ने कारवाई करते हुये संदीप सानन्द, कंप्यूटर ऑपरेटर राज्य खाद्य गोदाम निगम लातेहार एवं रोशन राज, राज्य खाद्य गोदाम निगम गारू को कार्य से मुक्त कर दिया है तथा एफ आई आर भी दर्ज किया गया है।

Latehar Employee Termination Computer operator