Friday, February 7, 2025
बरवाडीहलातेहार

लातेहार: विद्युतीकरण की मांग को लेकर बीडीओ से मिले सेदूप गांव के ग्रामीण, आजादी के बाद से गांव में नहीं पहुंची है बिजली

latehar rural electrification

शशि शेखर/बरवाडीह

ग्रामीणों ने प्रखंड विकास पदाधिकारी को सौंपा ज्ञापन

लातेहार : मंगलवार को बरवाडीह प्रखंड के मोरवाई पंचायत के सेदुप ग्राम अंतर्गत तिनकोणी टोला के दर्जनों ग्रामीणों ने प्रखंड के सामाजिक कार्यकर्ता कन्हाई सिंह और प्रखंड की महिला समाजसेवी संतोषी शेखर के नेतृत्व में प्रखंड कार्यालय पहुंचकर प्रखंड विकास पदाधिकारी राकेश सहाय से मुलाकात की।

ग्रामीणों ने गांव में आजादी के बाद से अब तक आदिम जनजाति और आदिवासी खरवार बहुल 40 घरों में बिजली नहीं पहुंचने की शिकायत करते हुए ज्ञापन सौंपा।

ग्रामीणों की शिकायत के बाद प्रखंड विकास पदाधिकारी राकेश सहाय ने तत्काल संज्ञान लेते हुए मौके से ही सहायक अभियंता गोपाल राम से फोन पर मामले की जानकारी देते हुए विद्युतीकरण की जानकारी मांगी।

जिस पर सहायक अभियंता के द्वारा वितरण का कार्य कर रही कंपनी के द्वारा कार्य नहीं करने का हवाला दिया गया। जिस पर प्रखंड विकास पदाधिकारी ने सहायक अभियंता को तत्काल निर्देश दिया कि एक टीम बनाकर गांव में विद्युत विभाग के साथ विद्युतीकरण के अधूरे कार्य का जायजा लिया जाएगा।

इस दौरान चुगरु पंचायत के हेहगड़ा में विद्युतीकरण का कार्य नहीं होने को लेकर भी ध्यान आकर्षित कराया गया। जिसपर प्रखंड विकास पदाधिकारी ने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि गांव में जल्द से जल्द बिजली पहुंचेगी।

मौके पर मौजूद सामाजिक कार्यकर्ता कन्हाई सिंह और महिला समाजसेवी सन्तोषी शेखर ने मोरवाई और छेचा पंचायत के आये दर्जनों ग्रामीणों के वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन, राशन से जुड़े मामलों को लेकर भी आवेदन दिया। जिसकी स्वकृति प्रखंड विकास पदाधिकारी के द्वारा मौके पर ही कर दिया।

मौके पर सामाजिक कार्यकर्ता सिलास गुड़िया, राजेश सिंह, लीलावती देवी, अनीता देवी, सुरेश देव सिंह, रामलाल सिंह, राजू सिंह समेत कई ग्रामीण महिला पुरुष मौजूद थे।

latehar rural electrification

https://thenewssense.in/category/latehar

https://www.facebook.com/newssenselatehar