Breaking :
||लातेहार: बालूमाथ में अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक बाइक सवार की मौत, दो की हालत गंभीर||लातेहार: माओवादियों की बड़ी साजिश नाकाम, बरवाडीह के जंगल से आठ आईईडी बम बरामद||गुमला में लूटपाट करने आये चार अपराधी हथियार के साथ गिरफ्तार||रांची में वाहन चेकिंग के दौरान भारी मात्रा में कैश बरामद||लोहरदगा में धारदार हथियार से गला रेतकर महिला की हत्या||पलामू समेत झारखंड के इन चार लोकसभा सीटों के लिए 18 से शुरू होगा नामांकन, प्रत्याशी गर्मी की तपिश में बहा रहे पसीना||रामनवमी के दौरान माहौल बिगाड़ने वाले आपत्तिजनक पोस्ट पर झारखंड पुलिस की पैनी नजर, गाइडलाइन जारी||झारखंड: प्रचार करने पहुंचीं भाजपा प्रत्याशी गीता कोड़ा का विरोध, भाजपा और झामुमो कार्यकर्ताओं के बीच झड़प||झारखंड में 20 अप्रैल को जारी होगा मैट्रिक परीक्षा का रिजल्ट||कुर्मी को आदिवासी सूची में शामिल करने की मांग से आदिवासी समाज में आक्रोश, आंदोलन की चेतावनी
Tuesday, April 16, 2024
लातेहार

लातेहार: अवैध खनन को लेकर जिला खनन पदाधिकारी ने की छापेमारी, संलिप्त लोगों पर प्राथमिकी दर्ज

Latehar District Mining Officer

एक पर नामजद व तीन ईट भट्ठा संचालक पर भी प्राथमिकी दर्ज

लातेहार : सदर थाना क्षेत्र के सासंग गांव में हो रहे अवैध खनन पर जिला खनन पदाधिकारी ने कार्रवाई करते हुए अवैध खनन करने वाले नामजद अभियुक्त डब्लू खान पिता सतार मियां समेत 3 चिमनी भट्ठा संचालक पर प्राथमिकी दर्ज करवाई है।

जिला खनन पदाधिकारी आनंद कुमार ने बताया कि उपायुक्त अबु इमरान को सूचना मिली थी कि सदर थाना क्षेत्र के सासग गांव में कोयले का अवैध खनन कराया जा रहा है। जिसके उपरांत अविलंब कार्रवाई करते हुए सासग पहुंचा स्थल पर छापेमारी की गई।

उन्होंने बताया कि अवैध खनन कार्य में संलिप्त डब्लू खान पिता सतार मियां पर नामजद प्राथमिकी दर्ज लातेहार सदर थाना में करवाया गया है।

वहीं तीन चिमनी भट्ठा संचालित पर भी छापेमारी की गई। जिसमें ईट भट्ठा संचालक कमलेश उरांव के यहां 26 टन अवैध कोयला, बेस्ट ब्रिक मोहम्मद शबनम कमाली भट्ठा पर 30 टन एवं प्रकाश साहू ईट भट्ठा स्थल पर 40 टन अवैध कोयला पाया गया। ईट भट्ठा संचालकों पर भी प्राथमिकी दर्ज करवाई गई है।

जिले में अवैध खनन बर्दाश्त नहीं : जिला खनन पदाधिकारी

जिला खनन पदाधिकारी ने स्पष्ट कहा है कि जिले में अवैध खनन का कार्य किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि अवैध खनन करने वालों पर सीधी कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया जाएगा।

kidzee

Latehar District Mining Officer


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *