Breaking :
||चतरा समेत इन चार लोकसभा सीटों पर कांग्रेस प्रत्याशियों को विरोधियों से अधिक अपनों से खतरा||झारखंड: पहले चरण के चुनाव में पलामू समेत इन चार लोकसभा सीटों पर युवा मतदाता निभायेंगे निर्णायक भूमिका||आय से अधिक संपत्ति मामले में निलंबित चीफ इंजीनियर वीरेंद्र राम के पिता और पत्नी के खिलाफ कुर्की वारंट का इश्तेहार जारी||पलामू लोकसभा: शीर्ष माओवादी कमांडर रहे कामेश्वर बैठा समेत तीन उम्मीदवारों ने किया नामांकन||पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की जमानत याचिका पर कल होगी सुनवाई||लातेहार में भीषण सड़क हादसा, शादी समारोह से लौट रही कार पेड़ से टकरायी, पति की मौत, पत्नी और पोते की हालत नाजुक||लातेहार: सिरफिरे युवक ने दो महिलाओं समेत पिता को कुल्हाड़ी से काट डाला, गिरफ्तार||झारखंड एकेडमिक काउंसिल कल जारी करेगा मैट्रिक और इंटर का रिजल्ट||लातेहार: चुनाव प्रशिक्षण में बिना सूचना के अनुपस्थित रहे SBI सहायक पर FIR दर्ज||ED ने जमीन घोटाला मामले में आरोपियों के पास से बरामद किये 1 करोड़ 25 लाख रुपये
Wednesday, April 24, 2024
लातेहार

लातेहार: पंचायत चुनाव के दूसरे चरण की मतगणना कल, मतगणना केंद्र के बाहर अनावश्यक भीड़ पर पूर्ण प्रतिबंध

लातेहार : जिला निर्वाचन अधिकारी अबु इमरान ने बताया कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में बरवाडीह और मनिका में मतगणना 22 मई को पॉलिटेक्निक कॉलेज में बने मतगणना केंद्र में होगी। मतगणना की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।

बरवाडीह प्रखंड की मतगणना के लिए 15 मेजें और मनिका प्रखंड की मतगणना के लिए 14 मेजें लगाई गई हैं। बरवाडीह प्रखंड की मतगणना के लिए कुल 45 और मनिका प्रखंड की मतगणना के लिए 42 मतगणना कर्मियों को लगाया गया है।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी मतदान कर्मियों को कल सुबह पांच बजे मतगणना केंद्र पर पहुंचने का निर्देश दिया है। उन्होंने सभी मतदान कर्मियों को मतगणना कार्य को गोपनीय रखते हुए पूरी निष्ठा से कार्य करने के निर्देश दिए हैं।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि वार्ड सदस्य के मतों की गिनती एक टेबल पर की जाएगी इसलिए वार्ड सदस्य के पद के लिए केवल एक गणना एजेंट बनाया जा सकता है। मुखिया, पंचायत समिति सदस्य एवं जिला परिषद सदस्य पद के लिए मतगणना हेतु निर्धारित तालिकाओं की संख्या के अनुसार मतगणना अभिकर्ता की प्रतिनियुक्ति की जा सकती है। प्रत्येक टेबल के लिए एक मतगणना अभिकर्ता नियुक्त किया जा सकता है।

मतगणना के दौरान मतगणना कक्ष में संबंधित पद के प्रत्याशी का ही मतगणना अभिकर्ता उपस्थित रह सकता है। मतगणना समाप्त होने के बाद मतगणना अभिकर्ता को बिना किसी विलम्ब के मतगणना कक्ष से बाहर जाना होगा। सभी मतगणना एजेंटों को पहचान पत्र जारी कर दिए गए हैं।

लातेहार की ताज़ा ख़बरें देखने के लिए यहाँ क्लिक करें

जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि सभी मतगणना अभिकर्ताओं को उनके पहचान पत्र रिटर्निंग ऑफिसर द्वारा प्रतिहस्ताक्षरित कराये जायेंगे। प्राधिकृत अधिकारी द्वारा विधिवत जारी पहचान पत्र दिखाने के बाद ही मतगणना केंद्र में प्रवेश की अनुमति होगी। मतगणना केंद्र में मोबाईल लेकर प्रवेश वर्जित है।

मतगणना केंद्र के अंदर अवैध कार्य करने वालों पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। मतगणना के दिन मतगणना केंद्र के बाहर अनावश्यक भीड़भाड़ पर पूर्ण प्रतिबंध है।