लातेहार में चलाया गया एंटी क्राइम वाहन चेकिंग अभियान
लातेहार : रविवार को सदर थाना क्षेत्र के मत्स्य हेचरी के समीप पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी अमित कुमार गुप्ता के दिशा निर्देश पर एंटी क्राइम वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया।
इस दौरान दो पहिया वाहन चालकों का हेलमेट, ड्राईविंग लाईसेंस, रजिस्ट्रेशन समेत अन्य कागजातों की जांच करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। अभियान में शामिल पुलिसकर्मियों ने लोगों को हेलमेट पहनकर ही बाइक चलाने की सलाह दी।
इसके अलावे चार पहिया वाहनों में भी सवार लोगों का सीट बेल्ट, डिक्की आदि की जांच की गई। चारपहिया वाहनों में निर्धारित से ज्यादा लोगों को लेकर चल रहे लोगों को कड़ी हिदायत देकर छोड़ा गया।
पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी अमित कुमार गुप्ता ने बताया कि पुलिस लगातार वाहन जांच अभियान चला रही है। सुरक्षा व अपराध नियंत्रण को लेकर पुलिस का अभियान चलता रहेगा।