Breaking :
||पलामू: दो अलग-अलग सड़क हादसों में एक युवक की मौत, पंद्रह घायल||झारखंड में वोटिंग के दिन रहेगा सार्वजनिक अवकाश, अधिसूचना जारी||सतबरवा: अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार दो युवकों की मौत||पलामू लोकसभा: भाजपा से बीडी राम और राजद से ममता भुइयां समेत चार उम्मीदवारों ने किया नामांकन||लातेहार: मनरेगा योजना में रिश्वत लेते पंचायत सेवक रंगेहाथ गिरफ्तार||चतरा समेत इन चार लोकसभा सीटों पर कांग्रेस प्रत्याशियों को विरोधियों से अधिक अपनों से खतरा||झारखंड: पहले चरण के चुनाव में पलामू समेत इन चार लोकसभा सीटों पर युवा मतदाता निभायेंगे निर्णायक भूमिका||आय से अधिक संपत्ति मामले में निलंबित चीफ इंजीनियर वीरेंद्र राम के पिता और पत्नी के खिलाफ कुर्की वारंट का इश्तेहार जारी||पलामू लोकसभा: शीर्ष माओवादी कमांडर रहे कामेश्वर बैठा समेत तीन उम्मीदवारों ने किया नामांकन||पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की जमानत याचिका पर कल होगी सुनवाई
Thursday, April 25, 2024
लातेहार

लातेहार: डायन-बिसाही के आरोप में हत्या कर शव को जलाया, हत्याकांड में शामिल सभी 9 आरोपी गिरफ्तार, देखें वीडियो

Latehar डायन-बिसाही

लातेहार : सदर थाना पुलिस ने डाटम गांव के टोकनारायण सिंह हत्याकांड का खुलासा कर दिया है। पुलिस ने इस हत्याकांड में शामिल सभी 9 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपियों ने डायन-बिसाही के आरोप में टोकनारायण सिंह की पत्थर से कूचकर व चाकू से गला काटकर हत्या कर दी थी।

गिरफ्तार आरोपी

गिरफ्तार आरोपियों में मुकेश कुमार सिंह पिता रामकुमार सिंह (डाटम, लातेहार), रामकुमार सिंह पिता गेंदलाल सिंह (डाटम, लातेहार), दिलीप कुमार सिंह पिता केश्वर सिंह (पुनगी, मांडर, रांची), वीरेंद्र सिंह पिता स्वर्गीय रामदेव सिंह (डाटम, लातेहार), हेम नारायण सिंह पिता त्रिभुवन सिंह (डाटम, लातेहार), अनिल भुइयां पिता राजेश भुइयां (डाटम, लातेहार), शशि गोप पिता बंधन गोप (पुनगी, मांडर रांची), सुनील उरांव पिता बिगा उरांव (पुनगी, मांडर, रांची) व नितेश कुमार यादव पिता महेश यादव (रजवार, बालूमाथ, लातेहार) का नाम शामिल है।

पुत्रवधू ने मामले को लेकर दिया था आवेदन

सदर थाना में आयोजित प्रेस वार्ता में जानकारी देते हुए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी संतोष कुमार मिश्रा ने बताया कि 3 मार्च को स्वर्गीय टोकनारायण सिंह के गुमशुदगी से संबंधित उनकी पुत्रवधू सरोज देवी पति गुप्तेश्वर सिंह के द्वारा एक लिखित आवेदन लातेहार थाना में दिया गया था। दिये गये आवेदन के आधार पर मामला दर्ज किया गया।

गांव के लोग मृतक पर लगाते थे डायन-बिसाही का आरोप

मामला दर्ज होने के बाद पुलिस अधीक्षक अंजनी अंजन ने इस गंभीरता से लिया और कांड का उद्भेदन के लिए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। टीम ने जांच के क्रम में पाया कि गुमशुदा टोकनारायण सिंह के ऊपर गांव के ही कुछ लोग डायन-बिसाही का आरोप लगाते थे। इस दौरान यह पता चला की गांव के मुकेश कुमार सिंह व वीरेंद्र सिंह अपने घर में हो रही समस्या को लेकर डायन बिसाही का मामला बताकर इसका आरोप गुमशुदा टोकनारायण सिंह पर लगाते थे।

दो आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद मामले का हुआ खुलासा

जिस आधार पर पुलिस ने डाटम गांव के मुकेश कुमार सिंह व वीरेंद्र सिंह को हिरासत में लेकर पूछताछ की। इस क्रम में दोनों आरोपियों ने इस हत्या में शामिल अन्य आरोपियों के नाम बताये। जिसके बाद पुलिस ने इस कांड का खुलासा करते हुए सभी नौ आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार सभी आरोपियों ने इस घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है।

हत्या के बाद शव को बालू में गाड़ दिया

उन्होंने बताया कि आरोपियों ने 26 फरवरी को टोकनारायण सिंह के कुरियाम कला से घर लौटने के क्रम में मुकेश कुमार सिंह व दिलीप कुमार सिंह ने टोकनारायण सिंह की पत्थर से कूचकर व चाकू से गला रेत कर हत्या कर दी थी। वहीं मृतक के शव को ठेकही नदी के किनारे बालू में गाड़ दिया था।

हत्या के बाद शव को जलाया

दो दिनों बाद अभियुक्तों ने पुनः मृतक के शव को बाहर निकाला व एक मालवाहक वाहन में लाद कर चामा जंगल ले गए और शव को छुपा कर उसमें आग लगा दी। अभियुक्तों की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त सामान, वाहन आदि जब कर लिया गया है। गिरफ्तार सभी अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

पुलिस ने की अपील

प्रेस वार्ता में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने लातेहार पुलिस की ओर से आम जनता से अपील करते हुए कहा कि डायन भूत को लेकर फैले अंधविश्वास को दूर करें एवं इस पुराने रूढ़िवादी विचारधारा से हटकर आगे आएं। डायन-भूत जैसे अंधविश्वास को लेकर मारपीट एवं हत्या जैसी जघन्य अपराध न करें।

बरामद सामान

घटना में प्रयुक्त खून लगा पत्थर
घटनास्थल से खून लगी मिट्टी
घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल
घटना में प्रयुक्त टाटा मैजिक
अभियुक्त का खून लगा शर्ट

छापामारी दल

पुअनि राजेश रौशन सिन्हा, पुअनि दीप नारायण सिंह, पुअनि अजय कुमार दास, पुअनि मोहम्मद शाहरुख, पुअनि रोहित कुमार महतो, पुअनि देव आनंद कुमार व पुलिस बल शामिल थे।

Latehar डायन-बिसाही

Latehar डायन-बिसाही


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *