पत्रकार और व्यवसायी ने बचाई युवक की जान, समय पर पहुंचाया अस्पताल
शशि शेखर/बरवाडीह
लातेहार : बरवाडीह आजाद सिपाही के पत्रकार रवि कुमार गुप्ता और इलेक्ट्रॉनिक दुकान के व्यवसायी अभय श्रीवास्तव ने मानवता की मिसाल कायम की है।नियत की मिसाल पेश की है।
सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल युवक को पत्रकार व व्यवसायी अपनी गाड़ी से बरवाडीह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए। इससे उक्त युवक का सही समय पर इलाज हो सका। हालांकि प्राथमिक उपचार के बाद युवक को मेदिनीनगर एमएमसीएच रेफर कर दिया गया।
बता दें कि बरवाडीह मुख्य बाजार क्षेत्र में नीतू मेडिकल के पास एक बोलेरो वाहन जिसका नंबर JH03V 6011 था, ने साइकिल से पैदल जा रहे एक युवक को अपनी चपेट में ले लिया। जिससे रेलवे कॉलोनी निवासी राहुल कुमार (19) पुत्र लाल बहादुर सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के बाद बोलेरो चालक बोलेरो लेकर मौके से भागने में कामयाब हो गया।
चिकित्सक ने भी की तारीफ
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की डॉक्टर अनुपमा एक्का ने बताया कि घायल को सही समय पर अस्पताल पहुंचाया गया। इससे उसकी जान बच गई। एक की हालत थोड़ी गंभीर है। इसलिए उसे मेदिनीनगर रेफर कर दिया गया है। डॉक्टर ने इस काम के लिए पत्रकार और व्यवसायी की तारीफ की।