Breaking :
||लोकसभा चुनाव को लेकर झारखंड व बिहार की पुलिस नक्सलियों के खिलाफ चलायेगी संयुक्त ऑपरेशन||पलामू में दहेज हत्या के आरोपी पति को 10 साल सश्रम कारावास की सजा||झारखंड में भाजपा को झटका, पांच बार के सांसद रहे रामटहल चौधरी कांग्रेस में शामिल||पलामू में मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ कार्रवाई, छह लाख की अफीम, डोडा व पोस्ता के साथ एक गिरफ्तार||पलामू व गढ़वा का मोस्ट वांटेड छोटू रंगसांज हत्याकांड का खुलासा, एक गिरफ्तार||लातेहार: ट्रक ने बाइक सवार तीन लोगों को रौंदा, पुत्र की मौत, पिता समेत दो घायल||पलामू में तीन हत्या के मामले में महिला समेत चार गिरफ्तार||झारखंड में मौसम की आंख मिचौली जारी, 30 और 31 मार्च को बारिश और वज्रपात को लेकर अलर्ट जारी||झारखंड: प्रोजेक्ट इम्पैक्ट की मूल्यांकन शीट भरने में लापरवाही बरतने वाले प्रधानाध्यापकों और शिक्षकों पर होगी कार्रवाई, रुकेगा वेतन||नाबालिग लड़की को घर से अगवा कर सामूहिक दुष्कर्म, तीन आरोपी गिरफ्तार
Thursday, March 28, 2024
लातेहार

सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में उत्पाद अधीक्षक ने कहा- हड़िया-दारू बेचना छोड़ रोजगार से जुड़ें महिलायें

लातेहार. उत्पाद अधीक्षक प्रदीप कुमार सिन्हा ने गांव की महिलाओं से हडि़या दारू बेचना छोड़ कर अन्य रोजगार करने की अपील की. वह मनिका के कोपे पंचायत सचिवालय में आयोजित आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम मे बोल रहे थे।

उन्होने कहा कि सरकार ने फूलो झानो आशीर्वाद योजना के तहत हडि़या दारू बेचना छोड़ कर दूसरा रोजगार करने के लिए दस से 50 हजार रूपये तक का बिना ब्याज का ऋण उपलब्ध करा रही है। उन्होने सखी मंडलों से जुड़ कर इस योजना का लाभ उठाने की अपील की है।

लातेहार की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

कार्यक्रम में प्रखंड 20 सूत्री अध्यक्ष विश्वनाथ पासवान ने सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने की अपील की। उन्होने कहा कि झारखंड सरकार के तीन वर्ष पूरे होने के अवसर पर यह कार्यक्रम चलाया जा रहा है। इस कार्यक्रम में सरकार व प्रशासन के लोग आपके द्वार आये हैं। आप सरकारी योजनाओं का लाभ अवश्य लें।

विधायक प्रतिनिधि दरोगी प्रसाद यादव ने कहा कि झारखंड सरकार का प्रयास है कि समाज के अंतिम पायदान पर खड़े लोगों को भी उनका हक मिले। इसी उदेश्य से यह कार्यक्रम चलाया जा रहा है।

लातेहार की ताज़ा ख़बरों के लिए यहाँ क्लिक करें

कार्यक्रम में स्वर संगम म्यूजिकल ग्रुप लातेहार के द्वारा नुक्कड़ नाटक एवं गीतों के माध्यम से सरकारी योजनाओं की जानकारी दी गयी और सामाजिक कुरीतियों व अंधविश्वास में नहीं पड़ने की अपील की गयी।