Breaking :
||झारखंड एकेडमिक काउंसिल कल जारी करेगा मैट्रिक और इंटर का रिजल्ट||लातेहार: चुनाव प्रशिक्षण में बिना सूचना के अनुपस्थित रहे SBI सहायक पर FIR दर्ज||ED ने जमीन घोटाला मामले में आरोपियों के पास से बरामद किये 1 करोड़ 25 लाख रुपये||झारखंड में हीट वेब को लेकर इन जिलों में येलो अलर्ट जारी, पारा 43 डिग्री के पार||सतबरवा सड़क हादसे में मारे गये दोनों युवकों की हुई पहचान, यात्री बस की चपेट में आने से हुई थी मौत||झारखंड: रामनवमी जुलूस रोके जाने से लोगों में आक्रोश, आगजनी, पुलिस की गाड़ियों में तोड़फोड़, लाठीचार्ज||लातेहार में भीषण सड़क हादसा, दो बाइकों की टक्कर में तीन युवकों की मौत, महिला समेत चार घायल, दो की हालत नाजुक||बड़ी खबर: 25 लाख के इनामी समेत 29 नक्सली ढेर, तीन जवान घायल||पलामू: महुआ चुनकर घर जा रही नाबालिग से भाजपा मंडल अध्यक्ष ने किया दुष्कर्म, आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस||झामुमो केंद्रीय समिति सदस्य नज़रुल इस्लाम ने मोदी को जमीन में 400 फीट नीचे गाड़ने की दी धमकी, भाजपा प्रवक्ता ने कहा- इंडी गठबंधन के नेता पीएम मोदी के खिलाफ बड़ी घटना की रच रहे साजिश
Friday, April 19, 2024
चंदवालातेहार

वृद्ध दंपत्ति के खाते से अवैध रूप से निकाली पेंशन राशि, कार्रवाई की मांग

लातेहार : चंदवा के हुटाप पंचायत अंतर्गत भदईटांड़ गांव निवासी कृष्णा टोपनो व उनकी पत्नी सुबासी देवी के खाते से मार्च माह में अवैध रूप से पैसे की निकासी की गयी है। खाताधारक को इस बात की जानकारी तब हुई जब वह सोमवार को चंदवा स्थित एसबीआई बैंक पैसे निकालने पहुंचे।

इस संबंध में पीड़ित पति पत्नी और उनके पोते रोहित टोपनो ने बताया कि पिछले साल दिसंबर से कृष्णा मुंडा घर से कहीं बाहर नहीं निकले। इसके बावजूद 3 मार्च को उनके खाते से 7 हजार रुपये निकल चुके हैं। इसी तरह उनकी पत्नी सुबासी देवी भी भदईटांड़ से बाहर नहीं निकली। इसके बावजूद 3 मार्च को ही उनके खाते से भी 7 हजार रुपये निकल चुके हैं। वृद्धावस्था पेंशन की राशि दोनों वृद्धों के खाते में आती है।

पोते रोहित टोपनो के मुताबिक पहली बार अवैध रूप से पैसे की निकासी नहीं हुई है। पूर्व में भी वर्ष 2020 में इनके खाते से क्रमश: 8 हजार रुपये और 5 हजार रुपये की अवैध निकासी की जा चुकी है। रोहित टोपनो ने बताया कि वह इस समस्या को लेकर एसबीआई की मेन रोड ब्रांच गए थे। बैंक में ही उन्हें सूचना मिली थी कि 3 मार्च को उनके खातों से अवैध निकासी की गई है।

रोहित ने बताया कि बैंकरों ने आवेदन लेने से इनकार कर दिया। उन्होंने सुभाष चौक स्थित प्रज्ञा केंद्र में आवेदन करने की बात कही, जहां से उन लोगों ने खाता खुलवाया था। पीड़ित इस बात से परेशान हैं कि उनके हिस्से की राशि अवैध रूप से निकाली जा रही है। उन लोगों ने एसबीआई की बैंकिंग सेवा से अपना खाता खुलवाया था। खाता खोलने वाले का नाम कुणाल मिस्त्री के रूप में दिखाया गया है।

लातेहार की ताज़ा ख़बरें देखने के लिए यहाँ क्लिक करें

बता दें कि इन दिनों कई राष्ट्रीयकृत बैंक प्रज्ञा केंद्र को काम करने का लाइसेंस दे रहे हैं। प्रज्ञा केंद्र अपने निर्धारित व निश्चित स्थान से दूर शहर में अवैध रूप से केंद्र संचालित कर रहे हैं। बड़ी मात्रा में वृद्धावस्था पेंशन और मनरेगा श्रमिकों के हक का चालाकी से हेराफेरी किया जा रहा है। वृद्ध दंपत्ति ने भारतीय स्टेट बैंक की चंदवा शाखा से अवैध निकासी से संबंधित जानकारी उपलब्ध कराने की मांग करते हुए मदद की अपील की है।