Sunday, October 13, 2024
बालूमाथलातेहार

बालूमाथ में हिंदू नव वर्ष पर निकाली विशाल बाइक जुलूस

बालूमाथ में हिंदू नव वर्ष

शशि भूषण गुप्ता/बालूमाथ

लातेहार : शनिवार को बालूमाथ प्रखंड मुख्यालय में बजरंग दल और उनके अनुषांगिक इकाइयों के द्वारा हिंदू नव वर्ष प्रतिपदा के अवसर पर विशाल बाइक जुलूस निकाली गई। जो बालूमाथ प्रखंड मुख्यालय की मुर्पा मोड़ से प्रारंभ होकर विभिन्न मार्गो से गुजरी।

इस दौरान लोगों ने जय श्री राम जय जय श्री राम, हरहर महादेव, एक ही नारा एक ही नाम जय श्रीराम जय श्रीराम आदि गगनभेदी नारे लगाए गए।

बाइक जुलूस निकालने के पश्चात सैकड़ों लोगों ने बाइक द्वारा लातेहार जिला मुख्यालय में हिंदू नव वर्ष को लेकर निकाली जाने वाली शोभायात्रा में भाग लेने के लिए रवाना हो गए।

इसे भी पढ़ें :- लातेहार: बालूमाथ के जाने माने व्यवसायी ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

इस दौरान बालूमाथ के आशीष कुमार ओझा, विवेक कुमार सिंह, नवीन सिंह, शैलेश सिंह, भानु सिन्हा, उपेंद्र रंगीला, सत्येंद्र सिंह, बबलू चौरसिया, विजय गुप्ता, लालदेव गंजू, अखिलेश भोक्ता, पंकज सिन्हा समेत कई लोगों ने सक्रिय भूमिका निभाई।

बाइक जुलूस को लेकर बालूमाथ में पुलिस एवं प्रशासनिक पदाधिकारी काफी मुस्तैद देखे गए और जगह-जगह पर पुलिस बल की तैनाती के साथ-साथ उन्हें गश्त करते देखा गया।

लातेहार की ताज़ा ख़बरें देखने के लिए यहाँ क्लिक करें