Thursday, November 7, 2024
लातेहार

हेरहंज पुलिस ने पांच एकड़ में लगाई पोस्ते की फसल को किया नष्ट

Herhanj news poppy

प्रदीप यादव/हेरहंज

लातेहार : जिला पुलिस अधीक्षक अंजनी अंजन को मिली गुप्त सूचना के आधार पर थाना के प्रभारी एसआई अभिषेक कुमार के नेतृत्व में प्रखण्ड क्षेत्र के तासु पंचायत अंतर्गत हुंडी ग्राम के सुरक्षित वनक्षेत्र में लगाए गए करीब पांच एकड़ वन भूमि में अवैध पोस्ते की खेती को नष्ट किया गया।

वहीं श्री कुमार ने बताया कि जिन जिन लोगों द्वारा पोस्ते की खेती किया गया है, उन्हें चिन्हित कर कारवाई की जाएगी। यहां पोस्ते के फल में चीरा लगाकर अफीम तैयार किया जा रहा है। ऐसे लोग किसी कीमत पर बक्से नहीं जाएंगे।

हेरहंज थाना पुलिस द्वारा प्रत्येक बैठक में पोस्ते की खेती को नहीं करने की हिदायत दी जाती है। इसके बावजूद लोग नहीं मान रहे हैं। लोगों से अपील करते हुए कहा कि थाना क्षेत्र में जहां भी पोस्ते की खेती की गयी है उसे स्वयं नष्ट कर लेंगे। नहीं तो कारवाई निश्चित है। मौके पर थाना पुलिस के जवान मौजूद थे।

Herhanj news poppy