गारू : महुआ चुनने गई महिला की जलकर मौत
महुआ चुनने जंगल गई महिला की जलकर मौत हो गई है। मामला गारू प्रखंड के कारवाई गांव का है। ग्रामीणों के प्राप्त जानकारी के अनुसार कारवाई गांव के महेंद्र सिंह के पत्नी सोभिनिया देवी जिसकी उम्र 45 वर्ष बताई जा रही है, वह गुरुवार को सुबह कोयल नदी को पार कर कारवाई जंगल महुआ चुनने गई थी।
वह जिस पेड़ के पास महुआ चुन रही थी, उसके आसपास पहले से आग लगी हुई थी। महिला बेफिक्र होकर महुआ चुनने में लगी थी। इसी दौरान आग की लपटें तेजी से फैलने लगी। जिसकी चपेट में वह आकर जलने लगी। थोड़ी देर में ही उसकी मौत हो गई। दोपहर तक जब वह घर नहीं लौटी तो परिजन जंगल में उसकी तलाश करने निकले। इसी दौरान उनकी नजर जल चुकी सोभिनिया देवी की लाश पर पड़ी। इस घटना से दुखी परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।