यूथ कांग्रेस ने पार्टी विस्तार से जुड़े कार्यक्रम में संगठन की मजबूती पर दिया जोर
गोपी कुमार सिंह/लातेहार
लातेहार : जिले के गारू प्रखंड अंतर्गत मिशन स्कूल के खेल मैदान में युवा कांग्रेस कमिटी के द्वारा पार्टी विस्तार से संबंधित एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का नेतृत्व विमल कुजूर ने किया। वहीं अध्यक्षता गारू प्रखंड 20सूत्री अध्यक्ष कमरूद्दीन खलीफा ने किया तथा संचालन लातेहार विधानसभा अध्यक्ष टिंकू बाबू ने किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में युवा कांग्रेस प्रदेश महासचिव आफताब आलम व युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष अमित यादव मौजूद थे।
मौके पर लोगो को सम्बोधित करते हुए आफताब आलम ने कहा गारू के लोग एवं यहां के कांग्रेसी तथा युवा कांग्रेस के एक-एक कार्यकर्ता विधानसभा चुनाव में मजबूती से कार्य करते हुए लगभग 5000 वोट दिलाने का कार्य किया है, फिर भी पार्टी को मजबूत करते हुए हम लोग पंचायत ही नहीं हर एक बूथ में अपना बूथ लेवल तक कार्यकर्ता युवा कांग्रेस का होगा और आने वाले लोकसभा में भी जीत होगी तथा विधानसभा में दोबारा अपना विधायक भेजने का कार्य करेंगे। अभी वर्तमान की झारखंड सरकार यहां के आम अवाम एवं जनता के लिए कार्य कर रही है तथा इस क्षेत्र के विधायक रामचंद्र सिंह जनता की आवाज को विधानसभा में रखकर जन मुद्दों के ऊपर कार्य कर रहे है।
वही जिला अध्यक्ष अमित कुमार यादव ने अपने सम्बोधन में कहा युवा कांग्रेस का जिला अध्यक्ष बनने के पश्चात पहली बार मैं गारू में आया हूं। यहां के लोग मुझे अपना प्यार स्नेह दिए और आप लोगों के जो जन मुद्दे हैं उनको लेकर मैं कार्य करूंगा और कांग्रेस पार्टी को मजबूत करूँगा।
कार्यक्रम में पवन कश्यप, जीरा देवी, मनोज, सोमेश्वर राव समेत अन्य लोग उपस्थित थे।