Breaking :
||चतरा से कांग्रेस उम्मीदवार केएन त्रिपाठी 30 को करेंगे नामांकन||चतरा से भाजपा उम्मीदवार कालीचरण सिंह 26 को दाखिल करेंगे नामांकन||पलामू लोकसभा: अंतिम दिन तीन उम्मीदवारों ने किया नामांकन, कुल 11 ने भरा पर्चा||पलामू में 490 ग्राम अफीम के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, कैश समेत अन्य सामान बरामद||झारखंड में दो IPS अधिकारियों का तबादला, अधिसूचना जारी||पलामू में देशी पिस्तौल के साथ तीन बदमाश गिरफ्तार, जेल||पलामू: हाथों की मेहंदी का रंग उतरने से पहले ही उजड़ गया मांग का सिन्दूर, शादी के छह दिन बाद ही दूल्हे की सड़क हादसे में मौत||पलामू: महुआ चुनने गयी दो सगी बहनों की नदी में डूबने से मौत, आक्रोश||पलामू: दो ऑटो की टक्कर में एक महिला की मौत, शादी समारोह से लौट रहे एक ही परिवार के नौ घायल||पलामू: दो अलग-अलग सड़क हादसों में एक युवक की मौत, पंद्रह घायल
Friday, April 26, 2024
गारूलातेहार

अज्ञात लोगों ने अरहर की खेत में लगाई आग, 20 डिसमिल में लगी अरहर की फसल जलकर ख़ाक

गोपी कुमार सिंह/लातेहार

लातेहार : ज़िले के गारू थाना क्षेत्र के रुद पंचायत अंतर्गत चिरैया गांव निवासी कृष्ण मोहन शुक्ला के खेत में शनिवार की दोपहर अज्ञात लोगों ने आग लगा दी। जिससे 20 डिसमिल में लगी अरहर की फसल जलकर पूरी तरह से नष्ट हो गयी है।

आग की लपटें इतनी भीषण थीं कि पटवन के दर्जनों पाइप और आम के पौधे भी जल कर राख हो गए।

इस संबंध में कृष्ण मोहन शुक्ल ने बताया कि शनिवार की दोपहर पास में कुछ अज्ञात लोगों का वाहन खड़ा था, उसी समय आगजनी की घटना हुई। हालांकि यह स्पष्ट नहीं है। वे लोग कौन थे? उन्होंने बताया कि आगजनी की घटना में करीब 20 हजार रुपये का नुकसान हुआ है।

आगे बताया गया कि अगर आसपास के ग्रामीणों ने आग नहीं बुझाई होती तो घर भी आग की चपेट में आ सकता था। ग्रामीणों की तत्परता से आग की चपेट में आने से घर बच गया। लेकिन खेत में लगी फसल और आम के पौधे पूरी तरह से नष्ट हो गए हैं।

इधर की घटना की जानकारी मिलने पर गारू थाना प्रभारी शाहिद अंसारी ने घटना स्थल का मुयाना कर मामले की जांच कर कारवाई की बात कही है। फ़िलहाल इस मामले की लिखित शिकायत नही दी गयी है।

कृष्ण मोहन शुक्ल ने कहा कि होली के त्योहार की व्यस्तता के कारण मैं लिखित आवेदन नहीं दे पाया हूं, लेकिन जल्द ही इस मामले की लिखित शिकायत थाने में करूंगा।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *