Wednesday, January 15, 2025
गारूलातेहार

लातेहार: गनईखाड़ गोलीकांड की SIT करेगी जांच, 12 जून को सुरक्षा बलों की गोली से हुई थी आदिवासी युवक की मौत

Latehar : गनईखाड़ गोलीकांड SIT

गोपी कुमार सिंह/लातेहार

लातेहार : गारू थाना क्षेत्र के गनईखाड़ गोलीकांड मामले की जांच के लिए स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम का गठन किया गया है.

इस संबंध में एक आदेश पत्र जारी कर बताया गया है कि गारू थाना कांड संख्या 24/21 दिनांक 13/06/2021 धारा 147/148/149/353/307 भादवी एवं 25(1 बी ए 27/35) आर्म्स एक्ट के अनुसंधान अपराध अनुसंधान विभाग राँची द्वारा अनुसंधानित है.

इस कार्यालय के ज्ञापक 429 दिनांक 16/12/2021 के द्वारा पुलिस निरीक्षक हरि प्रसाद साह प्रभारी मादक द्रब्य शाखा अपराध अनुसंधान विभाग राँची को अनुसंधानकर्ता नियुक्त किया गया था.

इस कांड में पुलिस निरीक्षक साह के नेतृत्व में एक एसआईटी का गठन किया जाता है. उक्त एसआईटी में इनके आलावे पुलिस निरीक्षक इलिसीयूस मिंज, अपराध अनुसंधान विभाग राँची, पुलिस अवर निरीक्षक निरंजन कुमार महतो प्रभारी डीसीबी पलामू, सअनि सुरेंद्र नाथ सिंह प्रभारी डीसीबी लातेहार, रविंद कुमार शर्मा मुख्य अनुसंधान कर्ता के साथ त्वरित गति से जांच करेंगे.

बता दे कि 12 जून को गनईखाड़ में एक अभियान के दरम्यान सुरक्षा बलों ने नक्सली समझकर जंगल में शिकार करने जा रहे आदिवासी ग्रामीणों पर गोलीबारी कर दी थी. गोलीबारी की घटना में ब्रह्मदेव सिंह नामक युवक की मौत हो गयी थी. जबकि एक अन्य युवक घायल हुआ था. अब इस मामले की जांच के लिए एसआईटी टीम का गठन किया गया है.

Latehar : गनईखाड़ गोलीकांड SIT

https://thenewssense.in/category/latehar

https://www.facebook.com/newssenselatehar