गारू प्रखंड की विभिन्न पंचायतों में झामुमो ने बनाई कमेटी, रुद पंचायत में कल बनेगी कमेटी
गारू प्रखंड झामुमो
गोपी कुमार सिंह/लातेहार
लातेहार : जिले के गारू प्रखंड अंतर्गत घासीटोला पंचायत अंतर्गत पिरी गांव में जेएमएम कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता जेएमएम के गारू प्रखंड अध्यक्ष तौकीर मिया उर्फ मंटू मिया ने की। बैठक में सर्वसम्मति से घासीटोला पंचायत कमेटी का गठन किया गया।
इस कमेटी में अध्यक्ष ईश्वर सिंह, सचिव मोदी सिंह, कोषाध्यक्ष जीतन सिंह को मंनोनित किया गया है। इस संबंध में जेएमएम प्रखंड अध्यक्ष तौकीर मिया उर्फ़ मंटू मिया ने बताया कि जिला अध्यक्ष लालमोती नाथ शाहदेव के निर्देश पर गारू प्रखंड के लगभग सभी पंचायतों में कमेटी का गठन कर लिया है। जितने भी पंचायत बचे हुए है उन पंचायत में कमेटी को लेकर लगातार विचार-विमर्श चल रहा है। जल्द ही बचे हुए पंचायतों में भी कमेटी का गठन कर लिया जाएगा।
मंटू मिया ने बताया कि कल यानी गुरुवार को गारू प्रखंड के रुद पंचायत में कमेटी का गठन किया जाना है. जिसकी तैयारी पूरी कर ली गयी है। कल रुद पंचायत में भी कमेटी का गठन कर लिया जाएगा।
इस बैठक में जेएमएम के गारू प्रखंड उपाध्यक्ष शांतु लकड़ा, सचिव रामा सिंह, मीडिया प्रभारी दीप नारायण सोनी, जिला मीडिया प्रभारी उमेश प्रसाद, सक्रिय कार्यकर्ता अमृत परहिया समेत अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।
गारू प्रखंड झामुमो