Monday, December 2, 2024
BIG BREAKING - बड़ी खबरगारूलातेहार

नक्सलियों के बहकावे में न आएं ग्रामीण, नक्सल विरोधी अभियान में सीआरपीएफ जवानों का करें सहयोग : कमांडेंट

CRPF latehar news

CRPF ने किया गया नागरिक सहायता कार्यक्रम का आयोजन, ग्रामीणों के बीच कंबल व कपड़े का वितरण

गोपी कुमार सिंह/लातेहार

लातेहार : जिले के गारू प्रखंड अंतर्गत डोमाखाड़ स्थित सीआरपीएफ कैम्प परिसर में 214 बटालियन के कंपनी कमांडेंट ऋषि राज सहाय के नेतृत्व में नागरिक सहायता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

इस कार्यक्रम में डोमाखाड़ के आलावा चोरहा, डबरी, लाई, घासी टोला, बदुआ, बकुला बांध, पुरनी डबरी समेत अन्य गांव के सैकड़ों ग्रामीण कार्यक्रम में शामिल हुए।

कार्यक्रम में उपस्थित सैकड़ो ग्रामीणों के बीच कम्बल, भगौना, कड़ाही समेत अन्य दैनिक उपयोग की सामग्री का वितरण किया गया।

कार्यक्रम में कंपनी कमांडेंट ऋषि राज सहाय ग्रामीणों के बीच दैनिक उपयोग की सामग्री का वितरण करते हुए कहा सीआरपीएफ ग्रामीणों के मदद के लिए हमेशा तत्पर है।

कार्यक्रम का उद्देश्य है कि ग्रामीण नक्सलियों के बहकावे में न आकर सीआरपीएफ जवानों के द्वारा चलाए जा रहे नक्सलियों के खिलाफ अभियान में सहयोग करे। इसके आलावा ग्रामीणों को संवाद व मुख्य धारा से जुड़े रहने के लिए रेडियो का भी वितरण किया गया।

जवानों के द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम को लेकर ग्रामीणों में काफी उत्साह देखने को मिला।

इधर, 214 ए कंपनी के द्वितीय कमान अधिकारी निशांत मिश्रा ने कहा ऐसे कार्यक्रमों से सीआरपीएफ और ग्रामीणों के बीच आपसी समन्वय मजबूत होगा। इससे ग्रामीणों के बीच से नक्सलियों का भय खत्म होगा।

इस कार्यक्रम के मौके पर चोरहा पंचायत की मुखिया तारा मुनी देवी समेत विभिन्न गांवों के सैकड़ों ग्रामीण एवं सीआरपीएफ जवान मौजूद थे।

CRPF latehar news

https://thenewssense.in/category/latehar

https://www.facebook.com/newssenselatehar