Monday, November 11, 2024
BIG BREAKING - बड़ी खबरगारूलातेहार

CRPF के निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर में 120 से भी अधिक ग्रामीणों का किया गया इलाज

CRPF free health checkup

गोपी कुमार सिंह/लातेहार

लातेहार: जिले के गारू प्रखंड अंतर्गत सीमाख़ास स्थित सीआरपीएफ 214 बटालियन की ओर से चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में लोगों को स्वस्थ्य रहने के विषय में जानकारी दी गई।

इस संबंध में जानकारी देते हुए सहायक कमांडेंट विक्रम मीना ने बताया की कंपनी कमांडेंट ऋषि राज सहाय के निर्देश पर सिविक एक्शन प्रोग्राम के तहत स्वास्थ्य शिविर आयोजित कर ग्रामीणों का स्वास्थ्य जांच किया जा रहा है।

शिविर में प्रखंड क्षेत्र के बारीबान्ध, माहुआडाबर, कबरी, कोटाम, जयगीर सीमाखास समेत अन्य गांवों से सैकड़ों ग्रामीण शिविर का लाभ लेने पहुंचे थे। जहाँ सीआरपीएफ की 214 वीं बटालियन की ओर से आयोजित चिकित्सा शिविर में लोगों की जांच कर उन्हें दवाइयां भी बांटी गई।

शिविर में सीआरपीएफ के चिकित्सक डॉ राजेश गुप्ता के द्वारा गंभीर बीमारी से पीड़ित व्यक्तियो का भी स्वास्थ्य जांच किया गया। डॉक्टर राजेश गुप्ता के द्वारा अन्य ग्रामीणों को उपचार देने के आलावा उन्हें सलाह दी गयी ताकि ग्रामीण समय रहते संबंधित बीम का इलाज करवा सके। इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए स्थानीय निवासियों ने बड़ी संख्या में भाग लिया। शिविर में कोराना से बचाओ की भी जानकारी दी गयी।

कार्यक्रम में सहायक कमांडेंट विक्रम मीणा, राजेश गुप्त समेत काफी संख्या में ग्रामीण एवं सीआरपीएफ के जवान मौजूद थे।

CRPF free health checkup