ब्रह्मणी में चार दुकानें जलकर राख, मुआवजे की मांग को लेकर सड़क जाम
लातेहार : चंदवा थाना क्षेत्र के ब्रह्मणी में बुधवार की रात आग लगने से चार दुकानें जलकर ख़ाक हो गए। इस अगलगी की घटना में राहुल ठाकुर का शैलून दुकान, मो हसमतुल्लाह अंसारी का मोबाइल दुकान, शमीम अंसारी का मोबाइल दुकान व शकील अंसारी का सिलाई दुकान जलकर खाक हो गया। जिससे दुकानदारों को लाखों रुपये का नुकसान हुआ है।
घटना के बाद पीड़ित दुकानदारों ने ग्रामीणों के साथ मिलकर मुआवजे की मांग को लेकर रांची-डाल्टनगंज मुख्य मार्ग जाम कर दिया।
जाम की सूचना मिलते ही एसडीपीओ संतोष कुमार मिश्रा, चढ़वा बीडीओ विजय कुमार व इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी आशुतोष कुमार जाम स्थल पहुंचकर जाम कर्ताओं से वार्ता की। इसके बाद घटना की जानकारी ली। मौके पर अधिकारियों ने घटना की जांच कराने का आश्वासन दिया। वहीं बीडीओ ने मुआवजा देने की बात कही इसके बाद सड़क जाम हटा लिया गया।