बालूमाथ: वन विभाग की टीम ने डाकादिरी जंगल में 1 एकड़ में लगाई अफीम की फसल को किया नष्ट
शशि भूषण गुप्ता/बालूमाथ
लातेहार : गुप्त सूचना के आधार पर बालूमाथ वन विभाग की टीम ने बालूमाथ थाना क्षेत्र के सुरक्षित वन क्षेत्र डाकादिरी में अवैध रूप से लगाई गयी अफीम की फसल को नष्ट कर दिया है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए बालूमाथ वन विभाग के वनपाल लियाकत अली अंसारी ने बताया कि वन क्षेत्र पदाधिकारी को गुप्त सूचना मिली थी कि बालूमाथ वन क्षेत्र अंतर्गत पड़ने वाले डाकादिरी में अवैध रूप से अफीम की फसल लगाई गयी है।
इसी सूचना के आधार पर एक छापामारी टीम का गठन किया गया। छापामारी टीम के द्वारा डाकादिरी जंगल में करीब 1 एकड़ भूमि में लगी अफीम की फसल को नष्ट किया गया।
छापामारी टीम में शिवकुमार, लव कुमार, आनंद कुमार चौधरी व राघवेंद्र समेत कई वन कर्मी शामिल थे।