Breaking :
||पलामू: दो अलग-अलग सड़क हादसों में एक युवक की मौत, पंद्रह घायल||झारखंड में वोटिंग के दिन रहेगा सार्वजनिक अवकाश, अधिसूचना जारी||सतबरवा: अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार दो युवकों की मौत||पलामू लोकसभा: भाजपा से बीडी राम और राजद से ममता भुइयां समेत चार उम्मीदवारों ने किया नामांकन||लातेहार: मनरेगा योजना में रिश्वत लेते पंचायत सेवक रंगेहाथ गिरफ्तार||चतरा समेत इन चार लोकसभा सीटों पर कांग्रेस प्रत्याशियों को विरोधियों से अधिक अपनों से खतरा||झारखंड: पहले चरण के चुनाव में पलामू समेत इन चार लोकसभा सीटों पर युवा मतदाता निभायेंगे निर्णायक भूमिका||आय से अधिक संपत्ति मामले में निलंबित चीफ इंजीनियर वीरेंद्र राम के पिता और पत्नी के खिलाफ कुर्की वारंट का इश्तेहार जारी||पलामू लोकसभा: शीर्ष माओवादी कमांडर रहे कामेश्वर बैठा समेत तीन उम्मीदवारों ने किया नामांकन||पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की जमानत याचिका पर कल होगी सुनवाई
Thursday, April 25, 2024
बालूमाथलातेहार

बालूमाथ के दोकर जंगल में पुलिस और JJMP उग्रवादियों के बीच मुठभेड़, एसडीपीओ ने की पुष्टि

शशि भूषण गुप्ता/बालूमाथ – पुलिस JJMP मुठभेड़

लातेहार : बालूमाथ थाना क्षेत्र के दोकर जंगल में करीब आधे घंटे तक पुलिस और जेजेएमपी के उग्रवादियों के बीच मुठभेड़ हुई। मुठभेड़ के दौरान पुलिस को भारी पड़ता देख उग्रवादी जंगल का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे।

इस दौरान दोनों ओर से करीब 50 से 60 राउंड गोलियां चलने की खबर है। पुलिस ने मुठभेड़ के बाद जंगल में तलाशी अभियान चलाकर उग्रवादियों का रोजाना का कई सामान बरामद किया है।

पुलिस के अनुसार लातेहार पुलिस कप्तान अंजनी अंजन को गुप्त सूचना मिली थी कि बालूमठ थाना क्षेत्र के लक्कीपुर दोकर गांव में जेजेएमपी के उग्रवादियों का जमावड़ा है और कोई बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में हैं। जिसके आधार पर पुलिस द्वारा चार अलग-अलग टीमों का गठन किया गया और टीमों को गंतव्य के लिए रवाना किया गया।

इसे भी पढ़ें :- बालूमाथ: पत्नी की तेजधाहथियार से हत्या करने का आरोपी पति गिरफ्तार

तलाशी अभियान के दौरान जैसे ही पुलिस जंगल में पहुंची तो पुलिस को आते देख उग्रवादियों ने फायरिंग कर दी, इस दौरान पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की। लेकिन उग्रवादी जंगल का फायदा उठाकर भाग निकले।

इस मुठभेड़ में बालूमाथ थाने के पूर्व पुलिस निरीक्षक बबलू कुमार, पूर्व थाना प्रभारी राणा भानु प्रताप सिंह, धर्मेंद्र कुमार महतो, पुलिस उपनिरीक्षक अभिषेक कुमार सहित बड़ी संख्या में सशस्त्र पुलिस बल शामिल थे। बालूमाथ एसडीपीओ अजीत कुमार ने इस मुठभेड़ की पुष्टि की है।

8000 से कम कीमत में मिल रहा है ये दमदार बैटरी बैकअप वाला फ़ोन

बालूमाथ पुलिस JJMP मुठभेड़