Breaking :
||पलामू: दो अलग-अलग सड़क हादसों में एक युवक की मौत, पंद्रह घायल||झारखंड में वोटिंग के दिन रहेगा सार्वजनिक अवकाश, अधिसूचना जारी||सतबरवा: अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार दो युवकों की मौत||पलामू लोकसभा: भाजपा से बीडी राम और राजद से ममता भुइयां समेत चार उम्मीदवारों ने किया नामांकन||लातेहार: मनरेगा योजना में रिश्वत लेते पंचायत सेवक रंगेहाथ गिरफ्तार||चतरा समेत इन चार लोकसभा सीटों पर कांग्रेस प्रत्याशियों को विरोधियों से अधिक अपनों से खतरा||झारखंड: पहले चरण के चुनाव में पलामू समेत इन चार लोकसभा सीटों पर युवा मतदाता निभायेंगे निर्णायक भूमिका||आय से अधिक संपत्ति मामले में निलंबित चीफ इंजीनियर वीरेंद्र राम के पिता और पत्नी के खिलाफ कुर्की वारंट का इश्तेहार जारी||पलामू लोकसभा: शीर्ष माओवादी कमांडर रहे कामेश्वर बैठा समेत तीन उम्मीदवारों ने किया नामांकन||पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की जमानत याचिका पर कल होगी सुनवाई
Thursday, April 25, 2024
लातेहार

लातेहार: नगर पंचायत चुनाव की तैयारियों में जुटा जिला प्रशासन, की समीक्षा

लातेहार : नगरपालिका आम निर्वाचन 2022–2023 की तैयारियों को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी (नगरपालिका) सह उपायुक्त भोर सिंह यादव की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में बैठक का आयोजन किया गया।

इलेक्शन मोड में कार्य करना शुरू करें पदाधिकारी : उपायुक्त

बैठक में उपायुक्त ने कहा कि नगरपालिका आम निर्वाचन 2022–2023 के सफल संचालन एवं शांतिपूर्ण संपन्न कराने के दृष्टिगत सभी कोषांग आपसी समन्वय के साथ अपने उत्तरदायित्व का निर्वहन करना सुनिश्चित करें। सभी वरीय पदाधिकारी अपने अपने कोषांगों की बैठक कर उससे संबंधित प्रतिवेदन अधोहस्ताक्षरी को उपलब्ध कराएंगे। इस दौरान उन्होंने ईवीएम कोषांग, वाहन कोषांग, सामग्री कोषांग और प्रशिक्षण कोषांग से संबंधित पदाधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि इलेक्शन मोड में कार्य करना शुरू कर दें।

12 कोषांगों का गठन

विदित हो कि निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिला निर्वाचन पदाधिकारी के द्वारा निर्वाचन से संबंधित सभी कार्यों एवं दायित्वों के निर्वहन हेतु कुल 12 कोषांगों का गठन करते हुए पदाधिकारियों की जिम्मेवारियां तय की गयी एंव आवाश्यक व उचित दिशा निर्देश दिया गया।

उपस्थित पदाधिकारी

बैठक में उप विकास आयुक्त सुरेंद्र कुमार वर्मा, परियोजना निदेशक विन्देश्वरी ततमा, अपर समाहर्ता आलोक शिकारी कच्छप, अनुमंडल पदाधिकारी शेखर कुमार, डीएसपी डॉ कैलाश करमाली, उप निर्वाचन पदाधिकारी बंधन लांग, विभिन्न कोषांगों के वरीय पदाधिकारियों, नोडल अधिकारी उपस्थित थे।

उपायुक्त ने ब्रजगृह का किया निरीक्षण

नगरपालिका आम निर्वाचन 2022–2023 की तैयारियों को लेकर पॉलिटेक्निक कॉलेज, लातेहार स्थित ब्रजगृह एवं मतगणना केंद्र बनाये जाने को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी (नगरपालिका) सह उपायुक्त भोर सिंह यादव द्वारा निरीक्षण किया गया।

मूलभूत सुविधाएं सुनिश्चित करने के निर्देश

इस दौरान उपायुक्त के द्वारा कॉलेज में स्थित कमरों, पार्किंग व्यवस्था, उपलब्ध मूलभूत सुविधाओं तथा सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया। मौके पर उपायुक्त ने अधिकारियों को बज्रगृह सह मतगणना केंद्र नियमित रूप से निरीक्षण करने एवं पेयजल, शौचालय तथा विद्युत सहित अन्य सभी तरह की मूलभूत सुविधाएं सुनिश्चित करने के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।

लातेहार की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें