Breaking :
||पलामू लोकसभा: अंतिम दिन तीन उम्मीदवारों ने किया नामांकन, कुल 11 ने भरा पर्चा||पलामू में 490 ग्राम अफीम के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, कैश समेत अन्य सामान बरामद||झारखंड में दो IPS अधिकारियों का तबादला, अधिसूचना जारी||पलामू में देशी पिस्तौल के साथ तीन बदमाश गिरफ्तार, जेल||पलामू: हाथों की मेहंदी का रंग उतरने से पहले ही उजड़ गया मांग का सिन्दूर, शादी के छह दिन बाद ही दूल्हे की सड़क हादसे में मौत||पलामू: महुआ चुनने गयी दो सगी बहनों की नदी में डूबने से मौत, आक्रोश||पलामू: दो ऑटो की टक्कर में एक महिला की मौत, शादी समारोह से लौट रहे एक ही परिवार के नौ घायल||पलामू: दो अलग-अलग सड़क हादसों में एक युवक की मौत, पंद्रह घायल||झारखंड में वोटिंग के दिन रहेगा सार्वजनिक अवकाश, अधिसूचना जारी||सतबरवा: अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार दो युवकों की मौत
Thursday, April 25, 2024
बरवाडीहलातेहार

बरवाडीह : अनियमित बिजली आपूर्ति में सुधार करे विभाग अन्यथा होगा उग्र आंदोलन

बरवाडीह/शशि शेखर

लातेहार : बरवाडीह प्रखंड क्षेत्र में इन दिनों बिजली आपूर्ति ठप रहने से प्रखंड क्षेत्र के आमजन सहित परीक्षार्थी पूरी तरह से त्रस्त हैं, जहां शाम होते ही बिजली गुल हो जाती है। जिससे लोग लगातार मानसिक परेशानी से जूझ रहे हैं। उपभोक्ताओं की शिकायतों का विभाग पर कोई खास असर होता नहीं दिख रहा है।

प्रखंड क्षेत्र की खराब आपूर्ति को देखते हुए प्रखंड के भाजपा प्रखंड अध्यक्ष हर्षवर्धन सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बिजली विभाग के साथ प्रखंड प्रशासन को चेतावनी दी है। उन्होंने कहा है कि यदि वर्तमान समय में विभाग की कार्यशैली में पूर्व की भांति सुधार नहीं हुआ तो भारतीय जनता पार्टी विभाग और प्रशासन के रवैये के खिलाफ उग्र आंदोलन छेड़ने को मजबूर होगी।

इसको लेकर चाहे धरना प्रदर्शन करना पड़े या फिर चक्का जाम की नौबत क्यों ना आए। इसकी पूरी जिम्मेदारी बिजली विभाग के साथ-साथ प्रखंड प्रशासन की होगी।

हर्षवर्धन सिंह ने पिछले 1 सप्ताह से क्षेत्र में बिजली आपूर्ति बंद होने पर भी चिंता व्यक्त की है और उन्होंने पार्टी सांसद सुनील सिंह को भी पूरे मामले की जानकारी दी है, राज्य सरकार और रेलवे के बीच सामंजस्य बनाकर, रेलवे कॉलोनी में पहले जैसा बिजली आपूर्ति बहाल करने की मांग की है।