Breaking :
||पलामू: दो अलग-अलग सड़क हादसों में एक युवक की मौत, पंद्रह घायल||झारखंड में वोटिंग के दिन रहेगा सार्वजनिक अवकाश, अधिसूचना जारी||सतबरवा: अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार दो युवकों की मौत||पलामू लोकसभा: भाजपा से बीडी राम और राजद से ममता भुइयां समेत चार उम्मीदवारों ने किया नामांकन||लातेहार: मनरेगा योजना में रिश्वत लेते पंचायत सेवक रंगेहाथ गिरफ्तार||चतरा समेत इन चार लोकसभा सीटों पर कांग्रेस प्रत्याशियों को विरोधियों से अधिक अपनों से खतरा||झारखंड: पहले चरण के चुनाव में पलामू समेत इन चार लोकसभा सीटों पर युवा मतदाता निभायेंगे निर्णायक भूमिका||आय से अधिक संपत्ति मामले में निलंबित चीफ इंजीनियर वीरेंद्र राम के पिता और पत्नी के खिलाफ कुर्की वारंट का इश्तेहार जारी||पलामू लोकसभा: शीर्ष माओवादी कमांडर रहे कामेश्वर बैठा समेत तीन उम्मीदवारों ने किया नामांकन||पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की जमानत याचिका पर कल होगी सुनवाई
Thursday, April 25, 2024
लातेहार

लातेहार में राज्य स्थापना दिवस धूमधाम से मनाने का निर्णय, विभिन्न कार्यक्रम आयोजित करने पर बनी सहमति

सभी विभागों को आपसी समन्वय स्थापित कर राज्य स्थापना दिवस की समुचित तैयारियां पूर्ण करने का उपायुक्त ने दिया निर्देश

लातेहार : 15 नवंबर को राज्य स्थापना दिवस की तैयारियों को लेकर उपायुक्त भोर सिंह यादव की अध्यक्षता में बैठक हुई। बैठक में राज्य स्थापना दिवस को भव्य तरीके से मनाने की रूपरेखा तैयार की गयी।

बैठक को संबोधित करते हुए उपायुक्त ने कहा कि राज्य स्थापना दिवस का आयोजन धूमधाम से किया जाएगा। इसके लिए सभी अधिकारी अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करेंगे। इस बैठक के दौरान राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर कार्यक्रम के आयोजन को लेकर विस्तार से चर्चा कर रणनीति तय की गयी।

लातेहार की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

राज्य स्थापना दिवस पर सुबह साढ़े छह बजे प्रभात फेरी निकालने का निर्णय लिया गया। जिसमें विद्यालय के विद्यार्थी भाग लेंगे। सुबह आठ बजे कारगिल पार्क में माल्यार्पण और सुबह साढ़े आठ बजे से कारगिल पार्क से समाहरणालय तक सद्भावना मार्च निकाला जाएगा।

राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर सर्वसम्मति से रक्तदान शिविर आयोजित करने का निर्णय लिया गया। बैठक में तय किया गया कि शाम को सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। जिसमें स्कूल के छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया जाएगा। सांस्कृतिक कार्यक्रम में पारंपरिक नृत्य, नाटक और संगीत की प्रस्तुति होगी।

साथ ही स्कूली बच्चों के बीच पेंटिंग प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जाएगा। बैठक के दौरान जिला स्तर पर विकास मेला आयोजित करने पर भी सहमति बनी। विकास मेले में सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी आम जनता तक पहुंचाने के लिए विभिन्न विभागों द्वारा स्टॉल लगाए जाएंगे। साथ ही लाभार्थियों को संपत्ति का वितरण किया जाएगा।

उपायुक्त को निर्देश देते हुए कहा कि राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर 15 नवंबर को शहर में बड़े पैमाने पर स्वच्छता अभियान चलाया जाए। साथ ही उपायुक्त ने पूरे कलेक्ट्रेट में रोशनी की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। बैठक में उपायुक्त ने सभी विभागों को आपसी समन्वय स्थापित कर राज्य स्थापना दिवस की तैयारियां पूरी करने के निर्देश दिए।

बैठक में पुलिस अधीक्षक अंजनी अंजन, डीएफओ रोशन कुमार, उप विकास आयुक्त सुरेंद्र कुमार वर्मा, जिला परिषद अध्यक्ष पूनम देवी, अपर कलेक्टर आलोक शिकारी कच्छप, अनुमंडल पदाधिकारी शेखर कुमार, अन्य जिला स्तरीय अधिकारी, प्रखंड विकास अधिकारी जिले के प्रबुद्ध नागरिक एवं मीडिया के प्रतिनिधि मौजूद रहे।