लातेहार: शांतिपूर्ण माहौल में चुनाव संपन्न होने पर DC और SP ने पदाधिकारियों व कर्मियों को किया सम्मानित, जताया आभार
लातेहार : लोकसभा आम चुनाव 2024 के तहत लातेहार जिले में शांतिपूर्ण माहौल में चुनाव संपन्न होने के उपलक्ष्य में आज समाहरणालय सभागार में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त गरिमा सिंह ने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि लोकसभा आम चुनाव 2024 के मद्देनजर लातेहार जिले में मतदान की प्रक्रिया पांचवें चरण में 20 मई को सफलतापूर्वक एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गयी। ऐसे में सभी मतदाताओं, पदाधिकारियों, कोषांग के सभी कर्मियों, मतदान कर्मियों, सभी सुरक्षा बलों, पुलिस बल एवं अर्धसैनिक बल के कर्मियों का आभार एवं धन्यवाद। उन्होंने आगे कहा कि चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने में आप सभी का सहयोग सराहनीय रहा, जिसके कारण चुनाव का सारा कार्य शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हो गया। इसके लिए आप सभी की जितनी भी प्रशंसा की जाये कम है। इसके लिए आप सभी धन्यवाद के पात्र हैं।
लातेहार, पलामू और गढ़वा की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें
पुलिस अधीक्षक अंजनी अंजन ने मतदान को सफलतापूर्वक संपन्न कराने के लिए प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी, पुलिस बल, मतदान कर्मियों एवं चुनाव कार्य में लगे सभी पदाधिकारियों एवं कर्मियों को धन्यवाद दिया। उन्होंने लातेहार विधानसभा एवं मनिका विधानसभा क्षेत्र में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के लिए सुरक्षाकर्मियों को धन्यवाद दिया।
सम्मान समारोह में चुनाव में उत्कृष्ट कार्य करने वाले पदाधिकारियों, पुलिस पदाधिकारियों एवं कर्मियों को उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
इस दौरान आईटीडीए निदेशक प्रवीण कुमार गगराई, उप विकास आयुक्त सुरजीत कुमार सिंह, अपर समाहर्ता रामा रविदास, अनुमंडल पदाधिकारी लातेहार कौशल कुमार, जिला भू अर्जन पदाधिकारी राजेश कुमार, उप निर्वाचन पदाधिकारी मेरी मड़की, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी डॉ चंदन, विशेष कार्य पदाधिकारी गोपनीय शाखा श्रेयांश, जिला स्तरीय सभी पदाधिकारी व कर्मी उपस्थित थे।
Latehar Latest News Today