Breaking :
||लातेहार: किड्जी प्री स्कूल में आग से बचाव के उपायों का मॉक ड्रिल के माध्यम से प्रदर्शन||लातेहार: चेक बाउंस के मामले में महिला को एक वर्ष कारावास व हर्जाने की सजा||बिना हेलमेट गाड़ी चलाते पकड़े जाने पर नहीं चलेगी किसी की पैरवी, नियम सभी के लिए समान : एसपी||बिहार के तीन साइबर अपराधी लातेहार से गिरफ्तार, चला रहे थे ठगी की दूकान||कांग्रेस सांसद धीरज साहू के ठिकानों पर नोटों की गिनती अभी भी जारी, आंकड़ा 500 करोड़ के पार, देखिये कैसे हो रही है गिनती||सस्पेंस खत्म मोहन यादव होंगे मध्य प्रदेश के अगले मुख्यमंत्री||ED ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को फिर पूछताछ के लिए बुलाया, छठी बार समन जारी||गरीबों को लूटकर पैसा जमा करने वालों से पाई-पाई वसूलने की मोदी की गारंटी : बाबूलाल मरांडी||पलामू में पुलिसकर्मियों को रौंदने का प्रयास, आरोपी चालक गिरफ्तार||‘धरती के धन कुबेर’ कांग्रेस सांसद धीरज प्रसाद साहू के ठिकानों से 3 सौ करोड़ रुपये बरामद, तीसरे दिन भी आईटी की छापेमारी, देखें वीडियो
Tuesday, December 12, 2023
बालूमाथलातेहार

तेज रफ़्तार ट्रेलर की चपेट में आने से साइकिल सवार की मौत, आक्रोशित ग्रामीणों ने किया सड़क जाम

संजय राम/बारियातू

लातेहार : जिले के बालूमाथ-चतरा सिमरिया सीमा पर स्थित बड़का पुल के समीप एक ट्रेलर ने साइकिल सवार को अपनी चपेट में ले लिया। इस हादसे में साइकिल सवार की मौके पर ही मौत हो गयी। घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने NH-99 रांची-चतरा मुख्य मार्ग को जाम कर दिया।

सड़क हादसे में मरने वाले व्यक्ति की पहचान बरियातू टीओपी क्षेत्र के गोनिया निवासी गिरधारी साव उर्फ़ भरण (25) के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि युवक अपने पालतू जानवर के लिए चारा लेने गया था। लौटते समय वह ट्रेलर की चपेट में आ गया। हादसे के दौरान तेज रफ्तार होने के कारण ट्रेलर मौके पर ही पलट गया। बताया जा रहा है कि वाहन में सीमेंट लदा था।

घटना के बाद ग्रामीण घायल युवक को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बालूमाथ ले गए। जहां जांच के बाद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद लोगों ने पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की मांग को लेकर सड़क जाम कर दिया।

जाम की सूचना मिलने पर बरियातू टीओपी प्रभारी कुंदन कुमार व सिमरिया चतरा के एएसआई जय कुमार सिंह मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों से बात की। लेकिन ग्रामीण अपनी जिद पर अड़े रहे। इसके बाद सिमरिया सीओ छुटेश्वर दास घटना जामस्थल पहुंचे और ग्रामीणों से वार्ता की। सीओ ने कहा कि पोस्मार्टम रिपोर्ट मिलते ही सरकारी प्रावधान के अनुसार मुआवजे दिए जाएंगे। आश्वासन के बाद ग्रामीणों ने जाम हटाया।

इधर, अचानक हुई इस घटना से मृतक की पत्नी सावित्री देवी, बेटा अंकित कुमार (5) और बेटी प्रिंस (2) सहित परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *