Tuesday, January 14, 2025
बालूमाथलातेहार

बालूमाथ: नहाने के दौरान कुएं में डूबने से पांचवीं के छात्र की मौत, परिवार वालों का हाल बेहाल

शशि भूषण गुप्ता/बालूमाथ

लातेहार : गुरुवार को बालूमाथ थाना क्षेत्र के सेरेगड़ा ग्राम अंतर्गत बढी टोला निवासी संतोष राणा के 13 वर्षीय पुत्र निरंजन राणा की कुएं में डूबने से मौत हो गई।

जानकारी के अनुसार निरंजन राणा अपने कुछ मित्रों के साथ कुआं में नहाने गया था इसी दौरान पैर फिसल जाने से अचानक कुएं में गिर गया और उसकी मौत हो गई।

तत्काल परिजनों ने उसे बालूमाथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया। जहां पर डॉक्टर अशोक कुमार ने जांच के उपरांत मृत घोषित कर दिया।

संतोष राणा के 2 पुत्र हैं जिसमें यह छोटा पुत्र था जो राजकीय उत्क्रमित उच्च विद्यालय में पांचवी कक्षा का छात्र था। इधर इस घटना के बाद से संतोष राणा एवं उनके परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

Balumath news