Breaking :
||लोकसभा चुनाव को लेकर झारखंड व बिहार की पुलिस नक्सलियों के खिलाफ चलायेगी संयुक्त ऑपरेशन||पलामू में दहेज हत्या के आरोपी पति को 10 साल सश्रम कारावास की सजा||झारखंड में भाजपा को झटका, पांच बार के सांसद रहे रामटहल चौधरी कांग्रेस में शामिल||पलामू में मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ कार्रवाई, छह लाख की अफीम, डोडा व पोस्ता के साथ एक गिरफ्तार||पलामू व गढ़वा का मोस्ट वांटेड छोटू रंगसांज हत्याकांड का खुलासा, एक गिरफ्तार||लातेहार: ट्रक ने बाइक सवार तीन लोगों को रौंदा, पुत्र की मौत, पिता समेत दो घायल||पलामू में तीन हत्या के मामले में महिला समेत चार गिरफ्तार||झारखंड में मौसम की आंख मिचौली जारी, 30 और 31 मार्च को बारिश और वज्रपात को लेकर अलर्ट जारी||झारखंड: प्रोजेक्ट इम्पैक्ट की मूल्यांकन शीट भरने में लापरवाही बरतने वाले प्रधानाध्यापकों और शिक्षकों पर होगी कार्रवाई, रुकेगा वेतन||नाबालिग लड़की को घर से अगवा कर सामूहिक दुष्कर्म, तीन आरोपी गिरफ्तार
Thursday, March 28, 2024
बरवाडीहलातेहार

छिपादोहर में नये थाना भवन का मुख्यमंत्री ने किया उदघाटन, डीआईजी समेत अन्य पदाधिकारियों ने नारियल तोड़कर किया प्रवेश

लातेहार : झारखंड स्थापना दिवस के उपलक्ष में मंगलवार को राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के द्वारा छिपादोहर थाना के नवनिर्मित भवन का ऑनलाइन उद्धघाटन करके छिपादोहर पुलिस को एक बड़ी सौगात दी है।

मुख्यमंत्री के द्वारा ऑनलाइन उद्धघाटन किए जाने के बाद छिपादोहर के नवनिर्मित भवन परिसर में पूरे विधि विधान से डीआईजी राजकुमार लाकड़ा, एसडीपीओ दिलु लोहरा के द्वारा नारियल तोड़कर नए भवन में प्रवेश करने की औपचारिक प्रक्रिया पूरी की गयी।

लातेहार की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

मौके पर डीआईजी राजकुमार लाकड़ा ने कहा कि राज्य की सरकार के द्वारा छिपादोहर को थाना भवन के रूप में राज्य स्थापना दिवस के मौके पर बड़ी सौगात दी गई है, क्योंकि लंबे समय से नक्सलवाद से लड़ाई लड़ने के दौरान बनाए गए छिपादोहर थाना अस्थाई भवन में चल रहा था। जिससे कामकाज में भारी परेशानी पुलिसकर्मियों और अधिकारियों को झेलनी पड़ती थी पर नए भवन के बन जाने से पुलिस टीम को कामकाज करने में अब परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा।

डीआईजी ने सभी पुलिस अधिकारियों को यह भी निर्देश दिया कि थाने में आने वाले सभी शिकायत कर्ताओं की शिकायत को सुनने के साथ उसे जल्द से जल्द दूर किया जाए ताकि पुलिस और आम जनों के बीच बेहतर संबंध हो सके।

वहीं उन्होंने यह भी कहा की कितने थाना भवन में आने वाले सभी व्यक्ति का प्रतिदिन उनकी शिकायतों को सुनने से पहले स्वागत कक्ष में आदर पूर्वक स्वागत होना चाहिए ताकि उनकी मानसिक परेशानी स्वागत कक्ष के जरिए भी थोड़ी दूर हो सके।

मौके पर सर्किल इंस्पेक्टर चंद्रशेखर चौधरी, बरवाडीह थाना प्रभारी श्रीनिवास कुमार सिंह, छिपादोहर थाना प्रभारी विश्वजीत तिवारी, जिप सदस्य कन्हई सिंह, सांसद प्रतिनिधि कन्हाई प्रसाद, 20 सूत्री अध्यक्ष नसीम अंसारी, कांग्रेस प्रदेश प्रतिनिधि रविंद्र राम, मुखिया वेरोनिका कुजुर समेत काफी संख्या में जानप्रतिनिधि और ग्रामीण मौजूद थे।