चंदवा: सड़क दुर्घटना में सहायक अध्यापक की मौत पर दी श्रद्धांजलि
लातेहार : चंदवा प्रखंड के हुटाप संकुल में सहायक अध्यापक (पारा शिक्षक) बोरसीदाग के अपग्रेडेड मिडिल स्कूल में कार्यरत राजीव कुमार प्रजापति की स्कूल जाते समय गुरुवार को मोटरसाइकिल दुर्घटना में मौत हो गयी थी।
सहायक अध्यापक के निधन के बाद उनकी आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया।
मौके पर प्रखंड अध्यक्ष बेलाल अहमद ने राज्य सरकार से मृतक सहायक अध्यापक के आश्रितों को पांच लाख रुपये मुआवजा और एक परिवार को सरकारी नौकरी देने की मांग की ताकि उनके बच्चों का भविष्य बना रहे।
श्रद्धांजलि देने वालों में प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी जवाहर प्रसाद, बेलाल अहमद, गोविंदा कुमार, सुमन सिंह, जगदीश उरांव, शंभु कुमार, चंद्रदेव सिंह, उदय चरण भारती, सीमा श्रीवास्तव, विभा देवी, सुनीता कुमारी, आश्रिता मिंज, बिगन राम, गंगेश्वर राम, बाल्मीकि कुमार, विजय यादव, नानकु गंझू, मंगेश यादव, गणेश पासवान, प्रमोद कुमार, सोमार उरांव, प्रतीक सिन्हा, इबरार अहमद, मज़बूल अंसारी, नंदलाल कुमार, पंकज गंझू, राजेन्द्र गंझू, विजय पासवान समेत कई लोग शामिल थे।
चंदवा सहायक अध्यापक मौत