चंदवा: फरार आरोपियों के घर पुलिस ने चिपकाए इश्तेहार
लातेहार : चंदवा थाना पुलिस ने फरार आरोपियों के घर पर इश्तेहार चिपकाया है। फरार आरोपियों में अशोक उरांव, रमेश उरांव दोनो पिता स्व गुजि उरांव व सुरेश गंझू पिता रामलाल गंझू (बलुआही, उरांव टोला, सोंस) का नाम शामिल है।
एसीजीएम लातेहार द्वारा जारी पत्र के आलोक में एसपी के निर्देश पर यह कार्रवाई की गयी। पुनि मुकेश चौधरी के नेतृत्व में पुलिस बल गांव में जाकर आरोपियों के घर पर इश्तेहार चिपकाए। पुलिस सभी आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर लगातार छापेमारी अभियान में जुटी है।