चंदवा: जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट, तीन महिलायें समेत 9 घायल
Chandwa News
लातेहार : चंदवा थाना क्षेत्र के कुजरी चेक नाका के पास शनिवार को भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गयी। इस घटना में एक तरफ से पांच लोग कोशीला देवी, ज्योति केसरी, अमित केसरी, बैजनाथ केसरी और इनु कुमारी और दूसरी तरफ के 4 लोग सिद्धांत केसरी, अंजू देवी और सूरज केसरी गंभीर रूप से घायल हो गए।
सभी घायलों को परिजन प्राथमिक उपचार के लिए चंदवा सीएचसी लाए, जहां सभी घायलों का सीएचसी प्रभारी नंद कुमार पांडेय की देखरेख में प्राथमिक उपचार किया गया।
घटना को लेकर दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाए हैं। साथ ही जिस जमीन को लेकर विवाद चल रहा है, दोनों ने अपनी जमीन बता दी है। बताया जा रहा है कि भूमि विवाद को लेकर दोनों पक्षों के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा है।
इधर, घटना की सूचना पर पहुँची पुलिस ने दोनों पक्षों से मामले की जानकारी ली और छानबीन में जुट गयी है।
Chandwa News