सड़क हादसे में चंदवा गर्ल्स हाई स्कूल का कर्मचारी घायल, रिम्स रेफर
लातेहार : सोमवार की सुबह विद्यालय जाने के क्रम में बाइक दुर्घटना में गर्ल्स हाई स्कूल चंदवा के चतुर्थवर्गीय कर्मचारी गंभीर रूप से घायल हो गए। जिसे स्थानीय लोगों की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चंदवा पहुंचाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए उसे रिम्स रेफर कर दिया गया।
जानकारी के अनुसार प्रखंड के बरवाडीह गांव निवासी त्रिवेणी यादव पिता जितेश्वर यादव बाइक से गर्ल्स हाई स्कूल चंदवा आ रहे थे। इसी क्रम में NH-75 स्थित बीएसएनल ऑफिस के समीप अनियंत्रित होकर उनकी बाइक सड़क किनारे बिजली के खंभे से जा टकराई। इस हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना में उनका बायां पैर टूट गया है। घटना की जानकारी परिजनों को दे दी है।
