चंदवा: दो बाइकों की भीषण टक्कर में तीन घायल, एक गंभीर, रिम्स रेफर
लातेहार : चंदवा थाना क्षेत्र के मल्हान-मैक्लुस्कीगंज में शुक्रवार देर शाम दो बाइकों की भीषण टक्कर में तीन लोग घायल हो गये। एक घायल को गंभीर हालत में इलाज के बाद रिम्स रेफर कर दिया गया है।
जानकारी के अनुसार एक बाइक पर सवार होकर भीम गंझु पिता नागेश्वर गंझु एवं जयमंगल गंझु पिता सद्गुरु गंझु दोनों चंदवा से केकराही गांव की ओर जा रहे थे।
इसे भी पढ़ें :- लातेहार: बालूमाथ के जाने माने व्यवसायी ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
वहीं सलमान अंसारी पिता इस्लाम अंसारी अपनी बाइक के सहारे साइड का काम देख कर वापस आ रहे थे। इसी क्रम में गुरितांड गांव के समीप दोनों बाइक के बीच आमने सामने की जोरदार टक्कर हो गई।
सलमान के सिर में गंभीर चोट आई है। सूचना के बाद घायलों को ग्रामीणों की मदद से तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चंदवा लाया गया। इलाज के बाद गंभीर हालत को देखते हुए सलमान को रिम्स रेफर कर दिया गया है।
लातेहार की ताज़ा ख़बरें देखने के लिए यहाँ क्लिक करें
चंदवा बाइकों की भीषण टक्कर